बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल जाकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की है. उनके साथ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरन भी यहां लालू से मिलने पहुंचे थे.
बैठक के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य करार दिया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘तेजस्वी बहुत अच्छा और तेज लड़का है. मेरा मानना है कि वो बिहार का भविष्य है और राज्य में भविष्य का चेहरा भी वही है.’
#Ranchi: Shatrughan Sinha, Senior Congress leader Subodh Kant Sahay and Jharkhand Mukti Morcha(JMM) leader Hemant Soren arrive at Rajendra Institute of Medical Sciences(RIMS) to meet ailing RJD Chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/vGZzdjP4yC
— ANI (@ANI) December 22, 2018
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और वो दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या लालू यादव से मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातचीत भी हुई सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर घरेलू और पारिवारिक बातें ही हुई और वैसे भी अभी खरमास चल रहा है जिसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हो सकती है.
बता दें कि इसी साल सीबीआई की स्पेशल अदालत ने चारा घोटाले के चार अलग-अलग मामलों में दोषी करार देकर उन्हें कुल 14 साल की सजा सुनाई है. कई तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित लालू यादव का बीते कुछ महीनों से रिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.