सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि से मिले थे. ये मुलाकात महज 15 मिनटों की थी लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों ने इसके सियासी मायने निकालने शुरू कर दिए थे. अब बीजेपी के ओर से इस मामले में सफाई दी गई है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता पी. राधाकृष्णन ने कहा कि पीएम मोदी के डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि से चेन्नई में मुलाकात करने के कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये बस एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
सेहत का हालचाल लेना चाहते थे पीएम
केंद्रीय राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने पत्रकारों को बताया कि पीएम मोदी सोमवार को अपने चेन्नई दौरे के दौरान बीमार चल रहे करूणानिधि से मिलना चाहते थे, उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहते थे और उनकी सेहत संबंधी हालचाल जानना चाहते थे. बस यही हुआ.
मोदी ने करूणानिधि को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राधाकृष्णन भी थे.
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की मुलाकातों को भी महत्व देना आजकल चलन बन गया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने उन्हें हार्दिेक शुभकामनाएं दीं. करूणानिधि को देखकर मोदी भावुक हो गए. इसमें वहीं देखा जाना चाहिए था.’
मोदी ने 93 साल के नेता से उनके गोपालपुरम स्थित आवास पर मुलाकात की. सोमवार को शहर के एकदिवसीय दौरे पर आए मोदी ने इस दौरान समय निकालकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान वह तमिलनाडु के दैनिक अखबार दीना थानाथि की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुए समारोह में भी शामिल हुए.
राजनीतिक मायने नहीं
डीएमके चीफ अब व्हीलचेयर तक सीमित हैं. वो अब राजनीति में उतने सक्रिय नहीं हैं. उनके बेटे स्टालिन पार्टी की कमान संभाले हुए हैं.
मोदी के मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. डीएमके ने भी इसे शिष्टाचार मुलाकात ही बताया.
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि मोदी उनके पिता से मुलाकात करने किसी राजनीतिक इरादे से नहीं आए थे, उन्होंने राजनीति के बारे में बात भी नहीं की.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने केवल कलाईगनर की सेहत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने यह भी कहा कि केवल मीडिया ही इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाल रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.