बीजेपी 2019 में लोकसभा का चुनाव जीतती है तो पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) ड्राफ्ट लागू किया जाएगा. यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर का.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार को ओम माथुर ने कहा है कि भारत को किसी भी हालत में धर्मशाला नहीं बनने दिया जाएगा. जो भी यहां घुसपैठिया हैं उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा.
उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी भारतीय को इससे परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
We'll win in 2019, NRC has now been executed only in Assam under Supreme Court's direction but we'll implement it across the country. We won't let the nation turn into a 'Dharmshala'. Infiltrators will be ousted legally. No Indian citizen will be thrown out: OP Mathur, BJP #NRC pic.twitter.com/n7LzZLxBb8
— ANI (@ANI) August 13, 2018
उन्होंने कहा, 'पूरा देश घुसपैठियों की समस्या से ग्रस्त है, ऐसा कोई बड़ा शहर और कस्बा नहीं है जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में नहीं है. एनआरसी को अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिर्फ असम में लागू किया गया है लेकिन 2019 में चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.'
राजस्थान के झुंझुनु में माथुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अपने परिवार के प्रति भी वफदार नहीं हैं. जिस एनआरसी का वो विरोध कर रहे हैं, वो इंदिरा गांधी ने शुरू की थी और उसका बीज राजीव गांधी ने डाला था. इसके बाद कांग्रेस ने कभी भी हिम्मत कर एनआरसी को एग्जीक्यूट (पालन) नहीं करवाया. अब मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट की निर्देश में असम में एनआरसी को पूरा करने के बाद जल्द ही पूरे देश में इसे लागू करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.