राहुल गांधी के भाषण के बाद बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहते कहा कि राहुल गांधी का भाषण एक लूजर की खोखली लफ्फाजी थी जिसमें कोई तथ्य नहीं था.
It sounds like a rhetoric of a loser devoid of substance: BJP leader Nirmala Sitharaman on Rahul Gandhi's speech at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/ANPVEi6fa7
— ANI (@ANI) March 18, 2018
निर्मला सीतारमण ने राहुल द्वारा बीजेपी को कौरव और कांग्रेस को पांडव बताए जाने पर कहा कि जो पार्टी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रही है और हिंदू रीति-रिवाजों और हिंदुओं का मजाक उड़ाती रही है वो ऐसा कह रही है.
Congress Party wants to identify itself with the Pandavas, The same party which questioned the fundamental existence of Lord Ram. It is the party which chooses to mock Hindus and Hindu rituals : BJP leader Nirmala Sitharaman on Rahul Gandhi's speech at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/4fGszVj9h0
— ANI (@ANI) March 18, 2018
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग को भी गलत बताते हुए कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रही है. जबकि अभी के वक्त में टेक्नोलॉजी के द्वारा इसे अधिक सरल और पारदर्शी बनाया गया और यह पार्टी इसके खिलाफ है क्योंकि वो पारदर्शिता नहीं चाहती है.
Congress is even questioning the EVMs at this time, they want ballot paper system. At a time when technology is making it simpler & more transparent, here is a party that is against it because they don't believe in transparency: Nirmala Sitharaman, BJP #CongressPlenarySession pic.twitter.com/LcwHJonKtR
— ANI (@ANI) March 18, 2018
काले धन की गिनती के लिए कांग्रेस को हायर करे आरबीआई
अमित शाह को हत्या के आरोपी बताए जाने पर भी निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष को कोर्ट द्वारा बेगुनाह घोषित किया गया है. यह पूरी तरह इस व्यक्ति द्वारा फेक और झूठा प्रचार है जो खुद नेशनल हेराल्ड केस में क्रिमिनल कॉन्सपरेसी के आरोप में जमानत पर है.
Astonishing that Congress President chooses to name BJP Pres Amit Shah & says he is murder accused. He has been cleared by a Court. This is a fake & false motivated campaign by someone who is out on bail on criminal conspiracy of fraud in National Herald case: N Sitharaman, BJP pic.twitter.com/7cn7hvOsKy
— ANI (@ANI) March 18, 2018
विचारधारा की लड़ाई पर रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी JNU जाकर देश के टुकड़े करने वाले नारा लगाने वालों के साथ खड़े होते हैं.
निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आरबीआई को तिरुपति के हुंडी गिनने वालों के पास जाना चाहिए, जो आरबीआई से अधिक तेजी से नोट गिनते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि आरबीआई को काले धन की गिनती के लिए कांग्रेस को हायर करना चाहिए क्योंकि उनका इससे काफी करीब से परिचित हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.