लंदन में अमेरिकी हैकर सैयद शूजा के ईवीएम हैकिंग के सनसनीखेज दावे के बाद भारतीय राजनीति में उथल पुथल मच गई है. इस मामले ईवीएम गड़बड़ी के आरोप झेल रही बीजेपी अब कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इस के साथ ही लंदन के इवेंट में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के मौजूद रहने पर सवाल भी उठा रही है.
इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बाद अब बीजेपी के एक और नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता जीके रेड्डी ने कहा, सयैद शूजा ने कपिल सिब्बल के सामने मुझ पर आरोप लगाए हैं कि मैंने और मेरे दोस्त ने हैदराबाद में 11 लोगों की हत्या की. उन्होंने कहा उस वक्त आपकी सरकार थी, आपके अधिकारी उस समय काम कर रहे थे, तो फिर मैं कैसे ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर 11 लोगों की हत्या कर सकता हूं.
G Kishan Reddy,BJP: Man named #SyedShuja made allegations against me in London y'day,in front of Congress' Kapil Sibal, that my friends & I killed 11 people in Hyderabad. It was your govt then. Your officers were working at that time, how could I kill 11 ppl over tampering issue? pic.twitter.com/3pKF5iXJri
— ANI (@ANI) January 22, 2019
जीके रेड्डी ने आगे कहा, 'मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है और मैं इस मामले में हाई लेवल जांच की मांग करता हूं.' उन्होंने कहा, 'अगर मैं ईवीएम हैक कर सकता तो आज तेलंगाना का मुख्यमंत्री होता.' उन्होंने कहा, 'अगर वाकई ईवीएम के साथ गड़बड़ी की गई है तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस कैसे जीती? कांग्रेस नेता तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मर्डर करते हैं, मैं उनके जैसा नहीं हूं.'
GK Reddy, BJP: I don’t have a criminal record&I demand a high-level inquiry.If I could tamper with EVM I would've been Telangana CM. How did Congress win MP, Chhattisgarh&Rajasthan if EVMs were tampered with?Congress leaders committed murders in Telangana&Andhra,I’m not like them https://t.co/xXI2b3pNiu
— ANI (@ANI) January 22, 2019
इससे पहेल रविशंकर प्रसाद ने ईवीएम हैकिंग के दावे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि शूजा कहां से प्रकट हो गए पता नहीं. साढ़े चार साल से मैं आईटी मिनिस्टर हूं, मैंने कभी इनका नाम नहीं सुना. ये कांग्रेस का प्रस्तावित आयोजन था. ये कांग्रेस का राजनीतिक स्टंट था. आयोजक आशीष रे समर्पित कांग्रेसी है. हैकर चेहरा ढककर आया था. हैकर ने कोई सबूत नहीं दिए. जब अखिलेश, मायावती, ममता और कांग्रेस चुनाव जीती तब ईवीएम ठीक थी, लेकिन जब हम चुनाव जीते तो ईवीएम खराब हो गई. ये क्या बात है.
क्या थे सैयद शूजा के दावे?
दरअसल लंदन में हुए ईवीएम को हैक करने के डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान अमेरिकी हैकर सैयद शूजा ने दावा किया कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. अमेरिकी हैकर सईद शुजा ने दावा किया है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की 2014 में हत्या इसलिए हुई थी क्योंकि वह ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी के बारे में जानते थे. सईद शुजा ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनावों में धांधली हुई थी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने मुंडे का पोस्टमॉर्टम किया था. उन्होंने कहा था कि कार एक्सीडेंट में गर्दन पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.