कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का अपना दावा फिर दोहराया है. रविवार को उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों में बीजेपी को 125 से 130 सीटें मिलेंगी. जबकि कांग्रेस केवल 70 पर सिमट कर रह जाएगी.
बीजेपी नेता ने कहा कि सिद्धरमैया सरकार और कांग्रेस के खिलाफ राज्य की जनता में जबरदस्त गुस्सा है.
BJP will win more than 125-130 seats, Congress will not be able to cross 70 seats and JDS will not cross 24-25 seats. There is a silent and strong wave in favour of BJP and public anger against Siddaramaiah and Congress: BJP's CM candidate BS Yeddyurappa #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/OJqoGgk8zo
— ANI (@ANI) May 13, 2018
येदियुरप्पा ने कहा कि मतदान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार उनसे संपर्क में हैं. हम सभी को लगता है कि बीजेपी को यहां पूर्ण बहुमत मिलेगा और 17 मई को हम कर्नाटक में अपनी सरकार बनाएंगे.
He (PM Modi) is in touch with me and Amit Shah. Everybody is confident of winning with absolute majority. We are 100% sure of forming the government on May 17: BS Yeddyurappa, BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/YktylGJrXB
— ANI (@ANI) May 13, 2018
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि वो नतीजों को लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं करना चाहते. उन्होंने स्थिति साफ होने के लिए 15 मई तक इंतजार करने की बात कही.
I am not prepared to accept or reject anything, let's wait for 15th May (counting of votes ), we will get to know the reality: Janata Dal (Secular) chief HD Deve Gowda on #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/ffOPCubX0B
— ANI (@ANI) May 13, 2018
शनिवार को शिमोगा के शिकारपुर में अपना वोट डालने के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि बीजेपी को 140-150 सीटें आएंगी और वो 17 मई को नई सरकार में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
इस पर जब राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से पूछा गया तो उन्होंने नाम लिए बगैर उन्हें (येदियुरप्पा) को संतुलन खो चुका नेता करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के सपने देख रही है.
कर्नाटक की 224 में से 222 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को एक चरण में मतदान कराया गया था. दो सीटों जयनगर और राजराजेश्वरी नगर पर चुनाव टाल दिया गया है. यहां अब 28 मई को मतदान कराया जाएगा.
15 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
अप्रैल 2017 में क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद मोहम्मद बिन सलमान पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं
पुलवामा में 14 फरवरी को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया था
अर्चना ने ये कहा कि उन्होंने शो के दोनों एपिसोड की शूटिंग पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के पहले की थी
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने अब एक ट्वीट कर कहा- सोनी टीवी सोनिया से ज्यादा समझदार