चुनावी प्रचार के मौसम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को हैदराबाद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. गडकरी ने परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर करारा तंज कसा.
गडकरी ने कहा कि पहले पीएम के पेट से पीएम और सीएम के पेट से सीएम निकलते थे, लेकिन बीजेपी विचार और वसूलों पर चलने वाली पार्टी है. बीजेपी एक परिवार की पार्टी नहीं है. यह कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो जाति, धर्म और भाषा के आदर पर राजनीति करती है. वाजपेयी हमारे सबसे बड़े नेता थे, लेकिन बीजेपी वाजपेयी या आडवाणी के नाम से नहीं जानी जाती. राजनाथ और मैं पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन यह कभी भी हमारे नाम से नहीं जानी जाती.
BJP isn't one family's party. It isn't a party which does politics on basis of caste,religion,language.Vajpayee ji was our tallest leader but BJP was never identified with his or Advani ji's name.Rajnath ji&I were its Pres but it wasn't identified with our names: N Gadkari(27.10) pic.twitter.com/Dp2994KKMO
— ANI (@ANI) October 27, 2018
आज पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी चल रही है. पार्टी का नेतृत्व हर मोड़ पर बदला है,पर यह पार्टी कभी भी एक नाम से नहीं जानी गई और ना ही जानी जाएगी. यह पार्टी केवल विचार और उसूलों पर चलती है.
Today there is Modi ji and Amit Shah ji. Leadership has kept changing but this party has never run on any particular person's name. This party functions on the basis of thinking and principles: Union Minister Nitin Gadkari in Hyderabad (27.10.2018) pic.twitter.com/ZiVxoICp9I
— ANI (@ANI) October 27, 2018
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम गरीब आबादी वाले एक समृद्ध राष्ट्र हैं. जिन्होंने शासन किया, उन्होंने अपने परिवार का फायदा पहुंचाया. प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के पेट से मुख्यमंत्री, सांसद के पेट से सांसद, एमएलए के पेट से एमएलए पैदा हुए हैं. यह लोकतंत्र के अस्तित्व में न होने के बराबर है, लेकिन हमें इसे बदलना होगा.'
We're a rich nation with poor population.Those who ruled benefitted their own families. PM ke paet se PM paida hua. CM ke paet se CM paida huye.MLA ke paet se MLA aur MP ke paet se MP paida huye.Democracy is close to being non-existent. We've to change this: Nitin Gadkari (27.10) pic.twitter.com/Ycfdkloiz6
— ANI (@ANI) October 27, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.