पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले को दलीय राजनीति से जोड़कर देखे जाने की बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को निंदा की.
विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा, 'मैं एक टीवी चैनल पर कल चर्चा सुन रहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने के लिए प्रणब दा को भारत रत्न से नवाजे जाने का फैसला किया गया है. तब मुझे लग रहा था कि इस तरह की चर्चा कर रहे लोग प्रणब दा का सीधे अपमान कर रहे हैं.'
पश्चिम बंगाल के प्रभारी बीजेपी महासचिव ने कहा, 'प्रणब दा को भारत रत्न से नवाजे जाने का फैसला इस सम्मान की निष्पक्षता का सबसे बड़ा प्रमाण है. इस सम्मान के लिए उनके नाम के चयन को दलीय राजनीति से जोड़कर अनर्गल टीका-टिप्पणी किया जाना सरासर गलत है. मैं ऐसी टिप्पणियों की निंदा करता हूं.'
विजयवर्गीय ने कहा, 'प्रणब दा वह व्यक्तित्व हैं जो किसी भी पद के मोहताज नहीं हैं. वह जिस भी कुर्सी पर बैठे, उन्होंने उस कुर्सी का सम्मान बढ़ाया.' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुखर्जी की कीमत पहचानी और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय किया.
विजयवर्गीय ने जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने किसी भी व्यक्ति को उपकृत करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान नहीं बांटे हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय सम्मान उन्हीं लोगों को दिए गए हैं, जो इनके योग्य थे.'
अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि 'मेरे पिता ने बंगाल के एक बहुत ही दूरदराज गांव से अपना सफर शुरू किया. वहां किसी तरह का कोई विकास नहीं था, रोड नहीं थे, बिजली नहीं थी. उन्हें स्कूल जाने के लिए हर रोज 10 किमी सफर करना पड़ता था. वहां से भारत रत्न मिलने तक उन्होंने एक लंबा सफर पूरा किया है.'
Sharmistha Mukherjee: My father (Dr Pranab Mukherjee) started his journey from a very remote village of Bengal. There was no development, roads, electricity. He had to travel for 10 kms every day to go to school. From there to achievement of #BharatRatna, it's a very long journey pic.twitter.com/IK8HwE3OCY
— ANI (@ANI) January 26, 2019
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.