live
S M L

बीजेपी ने की छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान के लिए ऑब्जर्वर की घोषणा

छत्तीसगढ़ के लिए थवर चंद गहलोत और अनिल जैन, राजनाथ सिंह और विनय सहस्रबुद्धे तो मध्य प्रदेश और अरुण जेटली और अविनाश राय खन्ना को राजस्थान बतौर ऑब्जर्वर जाएंगे

Updated On: Jan 03, 2019 10:13 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी ने की छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान के लिए ऑब्जर्वर की घोषणा

बीजेपी ने छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान के लिए ऑब्जर्वर की है. छत्तीसगढ़ के लिए थवर चंद गहलोत और अनिल जैन, राजनाथ सिंह और विनय सहस्रबुद्धे तो मध्य प्रदेश और अरुण जेटली और अविनाश राय खन्ना को राजस्थान बतौर ऑब्जर्वर जाएंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा ने दी.

आगे केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि बैठक के लिए तारीखों का फैसला राज्य इकाइयों के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा, प्रदेश अध्यक्ष को विधायकों के परामर्श से चुना जाएगा.

छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आ गई है. लंबे समय से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन था. यहां अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसके लिए पार्टी की तरफ से कुछ नेता जाएंगे तो विधायकों से चर्चा करने के बाद इस पर फैसला लेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi