भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के उप चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी ने इस सीट के लिए दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को चुना है.
इसके अलावा पार्टी ने विधानसभा उप-चुनावों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. माधव लाल सिंह को गोमिया (झारखंड) से, मुन्नी देवी को थराली (उत्तराखंड) से, अवनि सिंह को नूरपुर (उत्तर प्रदेश) और सुजीत घोष को महेश्थला (पश्चिम बंगाल) की विधानसभा सीट से प्रत्याशी चुना गया है,
BJP fields Mriganka Singh for by-elections to Kairana (UP) Parliamentary constituency and Madhav Lal Singh, Munni Devi, Avani Singh, Sujit Ghosh for by-election to Gomia (Jharkhand), Tharali (Uttarakhand), Noorpur (UP) & Maheshtala (West Bengal) Assembly constituencies. pic.twitter.com/coVihcY2uA
— ANI (@ANI) May 8, 2018
ये लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव 28 मई को होने हैं.
उत्तर प्रदेश की कैराना और नूरपुर दोनों सीटें काफी वक्त से खाली थीं. कैराना के पूर्व बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह का निधन हो गया था. अब इसी सीट से उनकी बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया जा रहा है.
कैराना लोकसभा सीट में जाट और गुर्जरों की काफी तादाद है. वो यहां बड़ा वोट बैंक हैं. अब तक गुर्जर बीजेपी के साथ रहे हैं. अब पार्टी ने सिम्पैथी वोट लेने के लिए मृगांका सिंह को यहां उतारा है.
नूरपुर में भी बीजेपी एमएलए लोकेंद्र चौहान का निधन हो गया था. अब इस सीट से उनकी पत्नी अवनि सिंह को टिकट दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.