live
S M L

बीजेपी का आरोप: केरल में हड़ताल की अफवाह का संबंध इस्लामिक स्टेट से

Updated On: Apr 23, 2018 10:06 PM IST

Bhasha

0
बीजेपी का आरोप: केरल में हड़ताल की अफवाह का संबंध इस्लामिक स्टेट से

केरल बीजेपी ने आज आरोप लगाया कि कठुआ बलात्कार मामले में राज्य में सोशल मीडिया पर हड़ताल की अफवाह उड़ाए जाने का संबंध आतंकी समूह आईएसआईएस से है और इसकी जांच एनआईए को करनी चाहिए. बीजेपी के प्रदेश महासचिव एमटी रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास शिकायत दर्ज कराएगी और इस संबंध में जांच की मांग करेगी.

उन्होंने दावा किया कि हड़ताल के आह्वान के साथ कठुआ बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाले पोस्टर आईएसआईएस के श्रीलंका आधारित सोशल मीडिया समूह ने तैयार किए थे. सोशल मीडिया पर अज्ञात समूहों द्वारा 16 अप्रैल को हड़ताल की अफवाह फैलाए जाने से समूचे राज्य में तनाव हो गया था और प्रदर्शनकारियों ने परिवहन को अवरुद्ध कर दिया तथा जबरन दुकानें बंद करा दी थीं. हड़ताल के नाम पर उन्होंने वाहनों पर पत्थर फेंके थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi