live
S M L

केजरीवाल के खिलाफ BJP ने की शिकायत, कहा- वोटर्स को कर रहे हैं भ्रामक कॉल

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी भ्रामक प्रचार के जरिए उनके विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह कर रही है कि बीजेपी द्वारा उनके नाम मतदाता सूची से कटवा दिए गए थे

Updated On: Jan 28, 2019 08:18 PM IST

Bhasha

0
केजरीवाल के खिलाफ BJP ने की शिकायत, कहा- वोटर्स को कर रहे हैं भ्रामक कॉल

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पुलिस में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को यह दावा करते हुए फोन किए जा रहे हैं कि बीजेपी द्वारा मतदाता सूची से उनके नाम हटवा दिए गए हैं.

सिरसा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी भ्रामक प्रचार के जरिए उनके विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह कर रही है कि बीजेपी द्वारा उनके नाम मतदाता सूची से कटवा दिए गए थे. लेकिन केजरीवाल के गंभीर प्रयासों के जरिए उन्हें फिर से सूची में शामिल करवाया गया. तिलकनगर पुलिस थाने में रविवार को दर्ज की गई अपनी शिकायत में बीजेपी विधायक ने दो मतदाताओं का जिक्र भी किया जिन्हें ऐसे फोन आए थे.

सिरसा ने अपनी शिकायत में कहा, 'यह मेरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सामने झूठे दिखावे के जरिए मेरी छवि को कमजोर दिखाकर मुझे बदनाम करने की साजिश है. वह दिखाना चाहते हैं कि उनका विधायक कमजोर है और मतदान करने के मौलिक अधिकार की रक्षा करने में सक्षम नहीं है.'

मनोज तिवारी ने भी की थी कार्रवाई की मांग

पिछले सप्ताह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंप कर आप पर दिल्ली की मतदाता सूची से 30 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने के दावों और आप के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी को बदनाम करने के लिए किए जा रहे फोन कॉल पर कार्रवाई की मांग की थी.

आप ने जोर देकर कहा था कि यह बताना कोई अपराध नहीं कि किसने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम कटवाए और आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के प्रयास के जरिए इन्हें वापस जुड़वाया जा सका.

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पूर्व में कहा था, 'आम आदमी पार्टी, उसके विधायकों और कार्यकर्ताओं ने इन वोटरों के पंजीकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया है. यह प्रक्रिया अब भी चल रही है. हम मानते हैं कि इन वास्तविक मतदताओं को जोड़ा जाना या उन्हें यह बताना अपराध नहीं है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi