live
S M L

BJD सांसद बलभद्र मांझी बीजेपी में हुए शामिल, अमित शाह से की मुलाकात

बलभद्र मांझी ने कुछ वक्त पहले ही बीजू जनता दल से इस्तीफा दिया था. बीजेडी के बैजयंत जय पांडा पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

Updated On: Mar 16, 2019 05:52 PM IST

FP Staff

0
BJD सांसद बलभद्र मांझी बीजेपी में हुए शामिल, अमित शाह से की मुलाकात

ओडिशा के नबरंगपुर लोकसभा सीट से बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद बलभद्र मांझी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने हाल ही में बीजेडी से इस्तीफा दिया था.

बलभद्र मांझी दिल्ली केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम, ओडिशा के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह और बैजयंत जय पांडा सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

बीजेपी में शामिल होने के बाद मांझी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीजू जनता दल के बैजयंत जय पांडा भी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह बीजेडी के सांसद रह चुके थे. पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. पांडा को बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi