गौरखा जन्मुक्ति मोर्चा के चीफ बिमल गुरुंग ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बिमल पार्टी के चीफ एग्जीक्यूटिव थे. बिमल ने पुलिस फायरिंग में मरे बिमल जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी.
बिमल ने कहा कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी, सभी पार्टियों की मीटिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है. मीटिंग 29 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है.
Indefinite strike to continue,all-party meeting postponed to 29 June;will burn GTA agreement on 27 June: Bimal Gurung, GJM chief #Darjeeling pic.twitter.com/Tl0J1Tffip
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरि ने भी शुक्रवार को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की कार्यकारी समिति से इस्तीफा दे दिया.
गिरि ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है और वह इसे जीटीए के प्रधान सचिव को कल सौंपेगी.
#Darjeeling 43 Gorkha Janmukti Morcha members to resign from Gorkhaland Territorial Administration (GTA)
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
पार्टी के फैसले का पालन करते हुए जीटीए से इस्तीफा देने वाले वह पहले व्यक्ति हैं. गिरि ने शुक्रवार को कहा था, 'हमने जीटीए को छोड़ने का फैसला लिया है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जीटीए को एक तमाशा बनाकर रख दिया है और जीजेएम तथा पहाड़ों के लोग अलग गोरखालैंड राज्य के एकलौते एजेंडे के लिए लड़ते रहेंगे.
जीटीए से अलग होने का जीजेएम का फैसला पहाड़ों में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद लिया गया. इस बैठक में फैसला लिया गया था कि पार्टी विपक्षीय जीटीए समझौते से अलग हो जाएगी.
पहाड़ों के सभी 14 प्रभावशाली राजनीतिक दलों और सार्वजनिक संगठनों ने 20 जून को सर्वसम्मति से उत्तर बंगाल में अलग गोरखालैंड की लंबे समय से चली आ रही मांग को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.
अलग राज्य को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रहे जीजेएम और दल की ओर से बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद ने पहाड़ों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
साल 2012 से जीटीए की कमान जीजेएम के हाथों में थी और इसका पांच साल का कार्यकाल इस साल पूरा होने वाला था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.