बिहार के सुपौल में छात्राओं के साथ मारपीट करन के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. त्रीवेणीगंज के एएसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ' अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग भी है. बाकि लोगों से उनके मैट्रिक के सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं.' उन्होंने कहा कि, 'हम नहीं चाहते इस मामले में कोई बेगुनाह पकड़ा जाए.'
9 people arrested so far, one of them a minor, asked for matric certificates from others. Want to identify the rest, don't want any innocent to get caught: ASP Triveniganj on incident where over 30 schoolgirls in Supaul were thrashed for allegedly resisting sexual advances #Bihar pic.twitter.com/4TvyxJ8F6r
— ANI (@ANI) October 8, 2018
इससे पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक ने सफाई देते हुए कहा कि, ' हो सकता है लड़कियों ने मेरा नाम लिया हो, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया. उन्होंने (पुलिस) मुझसे पूछा तो मैंने उनको भी यही बताया. इस पर वो मुझे मारन लगे.'
Girls might be taking my name but I didn't do anything. They asked me if I did anything but I denied, hearing that they beat me up: Mohan, one of the accused of incident where over 30 schoolgirls in Supaul were thrashed by miscreants for allegedly resisting sexual advances #Bihar pic.twitter.com/lsgyApq9Gj
— ANI (@ANI) October 8, 2018
क्या है पूरा मामला?
घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की बालिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय डपरखा की है. कुछ मनचले गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते थे और स्कूल की दीवार पर अपशब्द लिखते थे. लड़कों की इन हरकतों से छात्राएं काफी परेशान थीं. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों के अभिभावक स्कूल में घुस आए और छात्राओं की पिटाई कर दी.
इस हादसे में करीब 55 बच्चियां घायल हो गईं. इनमें से 34 बच्चियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है. हॉस्टल वॉर्डन ने बताया कि स्कूल में जबरदस्ती घुसने वाली भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. भीड़ लाठी, ईंट, डंडा लेकर आई थी और बच्चियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.