बिहार की सियासत में बदलते घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार सुबह शरद यादव से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार कुशवाहा पटना से दिल्ली अमित शाह से मुलाकात करने आए थे मगर किसी कारण से उनसे उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
Delhi: Union Minister and RLSP Chief Upendra Kushwaha meets Loktantrik Janata Dal leader Sharad Yadav pic.twitter.com/O5SOfz7Hqq
— ANI (@ANI) November 12, 2018
शरद यादव से बैठक के बाद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोड़-तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार अब मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं. मगर वो कुछ भी कर लें मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते. वो एनडीए का हिस्सा हैं और हम भी गठबंधन के घटक हैं. उन्हें अपने ही गठबंधन की अन्य पार्टी में तोड़-फोड़ नहीं करना चाहिए.'
Nitish Kumar ji has been trying to poach MLAs. He has come down to destroying Upendra Kushwaha and his Party but he cannot cause any damage to me. He is a part of the NDA and so are we, he should not do such things: Union Minister and RLSP Chief Upendra Kushwaha in Delhi pic.twitter.com/u9qYmzW6vk
— ANI (@ANI) November 12, 2018
दरअसल रविवार को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के 2 विधायकों- सुधांशु रंजन और ललन पासवान ने पटना में मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि यह दोनों जल्द ही जेडीयू में शामिल हो जाएंगे.
अपने विधायकों के मुलाकात की खबर आने पर नीतीश से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा भड़क गए थे.
वैसे तो @NitishKumar जी, आपको तोड़-जोड़ में महारत हासिल है।#बसपा, #लोजपा, @RJDforIndia, @INCIndia और अब @RLSPIndia...!
लेकिन #बिहार व #देश की जनता सब देख रही है। हम गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ो और गरीब सवर्णों के हक के लिए लड़ते रहेंगे। आप चाहे जितना प्रहार करें । https://t.co/OyW0M80mPi— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 11, 2018
समेटिए @NitishKumar जी अपने लोगों को..!
केवल दहेज़ लेना-देना ही अपराध नहीं है बल्कि किसी पार्टी को डैमेज करने हेतु लोभ व प्रलोभन देना भी अपराध एवं घोर अनैतिक कुकृत्य है...!ऐसे यह कोई नही मनेगा कि आपकी पार्टी में ऐसा कुकृत्य, आपकी सहमति के बगैर हो रहा होगा....! https://t.co/NAaJA6iBOX
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 11, 2018
विधायक ललन पासवान पहले से कुशवाहा से चल रहे हैं नाराज
सूत्रों के अनुसार ललन पासवान पहले से उपेंद्र कुशवाहा से नाराज चल रहे हैं. उनके बारे में बताया जा रहा है कि वो पूर्व में कुशवाहा से अलग होने वाले सांसद अरुण कुमार के समर्थक थे.
नवंबर 2015 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़कर महज 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यदि उनके यह दोनों विधायक (ललन पासवान और सुधांशु रंजन) पाला बदलते हैं तो विधानसभा में उनकी पार्टी की मौजूदगी शून्य हो जाएगी. इससे बिहार की राजनीति में अपनी बड़ी भूमिका तलाशने में जुटे उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगेगा.
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, लगता है मानो हम किसी 7 Star Hotel में आ गए हैं. सब कुछ स्पेशल है. कुछ भी साधारण नहीं है. इस बंगले की सजावट और रख-रखाव पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं