live
S M L

बिहार: नीतीश से नाराज JDU के सीनियर लीडर उदय नारायण चौधरी ने छोड़ी पार्टी

उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों के साथ हो रहे व्यवहार की वजह से मैंने ये फैसला लिया है.

Updated On: May 02, 2018 11:11 AM IST

FP Staff

0
बिहार: नीतीश से नाराज JDU के सीनियर लीडर उदय नारायण चौधरी ने छोड़ी पार्टी

सीनियर जेडीयू लीडर और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार की इस बात की घोषणा की. उदय नारायण चौधरी ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने जेडीयू छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों के साथ हो रहे व्यवहार की वजह से मैंने ये फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि उदय नारायण चौधरी पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी और सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. वो सरकार के खिलाफ लगातार बगावती तेवर अपनाये हुए थे. मंगलवार को उन्होंने दलितों के समर्थन में एक मार्च भी निकाला था. पटना में यशवंत सिन्हा के कार्यक्रम में भी उनकी सक्रियता दिखी थी.

उदय नारायण चौधरी के साथ जेडीयू के पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने भी गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ जेडीयू छोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है और केवल धन्ना सेठों की पूछ हो रही है.

(न्यूज 18 के इनपुट पर आधारित)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi