live
S M L

बिहार: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर को कोर्ट ने भेजा जेल

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में आरोपी मंजू वर्मा और उनके पति की 13 दिसंबर को कोर्ट में अगली पेशी होगी

Updated On: Dec 01, 2018 05:15 PM IST

FP Staff

0
बिहार: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर को कोर्ट ने भेजा जेल

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस और आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट ने बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को जेल भेज दिया है.

शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान मंजू वर्मा ने चीखकर पूछा कि बताओ मेरी गलती क्या है? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का नाम लेकर राज्य की जनता से सवाल किया कि आखिर उनकी गलती क्या है?

पेशी के बाद कोर्ट के बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया से कहा मैं नेताओं से पूछना चाहती हूं कि मेरी गलती क्या है? जब सीबीआई कार्रवाई कर रही है और सभी दोषियों को पकड़ा जा रहा है. तो पिछले 4 महीने से मुझे परेशान करने की क्या वजह है. मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई मामले (मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड) की जांच कर रही है और जल्द ही सभी दोषी सजा पाएंगे. मुझे मेरी किस गलती की सजा दी जा रही. क्या मेरा महिला होना गलत है, कुशवाहा समाज की बेटी होना गलत या यह कि मैं मंत्री थी. तो क्या यह मेरी गलती है?

मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर की 13 दिसंबर को दोनों की कोर्ट में अगली पेशी होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi