बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर कहा है कि चुनावों में ईवीएम का इस्तेमाल बिल्कुल ठीक है. चुनाव में हर बूथ पर ईवीएम के साथ वीवीपैट लगा होगा, इसलिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं उन बातों से इत्तेफाक नहीं रखता जो ईवीएम के बारे में कही जा रही है. ईवीएम ने लोगों के वोट के अधिकार को मजबूत किया है.
Bihar CM Nitish Kumar: EVM is perfectly fine&when there will be VVPAT (Voter-verifiable paper audit trail) at every booth, then there will be no problem at all. I don't agree with the things that are being said related to EVM. EVM has strengthened people's right to vote. pic.twitter.com/uRd4rOpT6I
— ANI (@ANI) January 23, 2019
ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर विपक्ष हमेशा सवाल उठाता रहा है. सोमवार को लंदन में अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट होने का दावा करने वाले सैयद शुजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ईवीएम को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए थे. शुजा ने दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसके साथ ही शुजा का ये भी दावा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. शुजा ने दावा किया था कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की 2014 में हत्या इसलिए हुई थी क्योंकि वह ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी के बारे में जानते थे. सईद शुजा ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनावों में धांधली हुई थी.
इसके बाद ईवीएम को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. हालांकि शुजा के दावे के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. और अब इस दावे की जांच की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.