मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिल्ली, गुरुग्राम स्थित 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि छापेमारी कहां हो रही है ये कोई नहीं दिखा रहा है.
उन्होंने कहा, 'मीडिया में चल रहा है 22 जगह छापेमारी चल रही है. मकसद क्या है वो तो पता चलना चाहिए.'
बता दें कि छापेमारी जमीन सौदों को लेकर हुई धांधलेबाजी से जुडा है. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 1 हजार करोड की जमीन का बेनामी सौदा किया है.
बिजनेसमेन और रियल एस्टेट एजेंट्स के यहां भी हुई छापेमारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजेडी सांसद पी सी गुप्ता के बेटे के घर पर भी छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी कई बिजनेसमेन और रियल एस्टेट एजेंट्स के यहां भी हुई है. ये छापेमारी 100 आयकर अधिकारियों और पुलिस की एक स्पेशल टीम ने की है.
वहीं जेडीयू नेता पवन वर्मा ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. अगर कुछ निकलकर सामने आता है तो हम उस बात का ध्यान रखेंगे. कानून के तहत जो भी कार्रवाई की जानी है उसे केंद्र सरकार को ही करना होगा.
उन्होंने साफ किया कि अगर कुछ निकलकर सामने आता है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. नीतीश कुमार ने अपने प्रेस वार्ता में साफ किया है कि कानून अपना काम करेगा.
वहीं लालू ने ट्वीट के ज़रिए कहा, 'बीजेपी को नया अलायंस पार्टनर मुबारक हो. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है.' लालू ने ये भी कहा, 'जब तक आखिरी सांस है फासीवाद के खिलाफ लड़ता रहूंगा.'
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
वहीं बिहार में महागठबंध की टूट के संकेत मिलने की ख़बरों के बाद लालू ने एक और ट्वीट कर कहा, 'ज़्यादा लार मत टपकाओ. गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता.'
ज़्यादा लार मत टपकाओ।गठबंधन अटूट है।अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है।मै BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता https://t.co/eh9hUexU0t
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.