live
S M L

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच कर रहे CBI एसपी का तबादला

मामले की जांच कर रहे सीबीआई एसपी जे.पी मिश्रा का तबादला कर दिया है. मिश्रा की जगह अब इस पद की जिम्मेदारी लखनऊ के सीबीआई एसपी देवेंद्र सिंह को दी गई है

Updated On: Aug 22, 2018 03:50 PM IST

FP Staff

0
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच कर रहे CBI एसपी का तबादला

बिहार मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले ने सत्ता से लेकर सड़क तक शोर मचा दिया है. अब इस मामले से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है. इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई एसपी जे.पी मिश्रा का तबादला कर दिया है. मिश्रा की जगह अब इस पद की जिम्मेदारी लखनऊ के सीबीआई एसपी देवेंद्र सिंह को दी गई है.

एसपी के तबादले के बाद बिहार में राजनीति फिर से गरमा गई है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया 'बिहार गवर्नर के बाद, सीएम नीतीश ने सीबीआई एसपी का भी तबादला करा दिया. कल एसपी ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस पर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में दी थी. जांच पटना सर तक पहुंच रही है यह ब्रजेश ठाकुर डायरी में भी शामिल है. चाचा, रुको और देखो, यह कौन है?'

क्या है मामला

शेल्टर होम में रहने वालों के शोषण का यह मामला पहली बार टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई (टीआईएसएस, मुंबई) की एक टीम बिहार सरकार के संज्ञान में लाई थी. टीम के सदस्य संस्थान के फील्ड एक्शन प्रोजेक्ट ‘कोशिश’ से थे, जो बेघर और बेसहारा लोगों के लिए काम करता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi