live
S M L

महीनों बाद तेजस्वी से मिले तेज प्रताप, छोटे भाई ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

तेज प्रताप ने शनिवार रात पटना में तेजस्वी यादव से उनके आवास जाकर उनसे मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, 45 मिनट तक चली इस मुलाकात में दोनों भाइयों ने ताजा राजनीतिक हालात और मुद्दों पर चर्चा की

Updated On: Jan 06, 2019 11:15 AM IST

FP Staff

0
महीनों बाद तेजस्वी से मिले तेज प्रताप, छोटे भाई ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मीडिया में आ रही मनमुटाव की खबरों को झुठलाते हुए उनसे लंबी मुलाकात की है.

तेज प्रताप ने शनिवार रात पटना में तेजस्वी यादव से उनके आवास जाकर यह मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, 45 मिनट तक चली इस मुलाकात में दोनों ने ताजा राजनीतिक हालात और मुद्दों पर चर्चा की.

तेजस्वी से मिलने के बाद तेज प्रताप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मुलाकात ‘कृष्ण और अर्जुन की मुलाकात’ है. इस बैठक से बिहार और देश में उनके जितने भी 'दुश्मन' हैं, वो सब धराशायी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वो अपने छोटे भाई से मिल नहीं सके थे.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी को उन्होंने नए साल की बधाई दी और आशीर्वाद दिया. दोनों ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और किसी अन्य विषय पर उनकी बात नहीं हुई.

दोनों भाई की इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी ने अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जिसपर तेज प्रताप ने उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया.

तेज प्रताप ने पिछले दिनों अपनी मां राबड़ी देवी से भी उनके आवास जाकर मुलाकात की थी. राबड़ी देवी से तेज प्रताप की मुलाकात के समय तेजस्वी दिल्ली में थे.

बता दें कि पिछले साल नवंबर में पटना की एक अदालत में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देने के बाद से तेज प्रताप अपने घर नहीं जा रहे थे और अपने परिवार से अलग रह रहे थे.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi