live
S M L

Big Boss 12 : श्रीसंत की पत्नी ने शेयर की तस्वीर आप भी देखिए कैसी है पापा और बेटी की बॉन्डिंग

हाल ही में श्रीसंत की पत्नी ने घर में रह रही सुरभि रना को जमकर लताड़ लगाई थी

Updated On: Dec 11, 2018 11:20 PM IST

Ankur Tripathi

0
Big Boss 12 : श्रीसंत की पत्नी ने शेयर की तस्वीर आप भी देखिए कैसी है पापा और बेटी की बॉन्डिंग

टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 12 इन दिनों अपने इमोशनल मोड़ पर चल रहा है. जहां हाल ही में 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. जहां घर वाले जब अपने परिवालों से मिलें तो सबकी आंखें नम हो गई. वहीं रविवार के एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चे, सुरभि राणा के भाई, दीपक ठाकुर के पिता, सब भी के घर के लोग पहुंचे. जिसके बाद श्रीसंत की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर की है. जो बहुत ही खास है.

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने हाल ही में एक खास पोस्ट को साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की एक खास फोटो साझा करते हुए "पापा से मिलने के बाद से सानविका ने सुल्तानी अखाड़े के मेडल को अपने से दूर नहीं किया है. उसने मेडल गले से उतारा ही नहीं है. वो इसे साथ लेकर सो रही है. हर बेटी का पहला प्यार उनके पापा ही होते हैं." बता दें, जब भुवनेश्वरी और बच्चे श्रीसंत से मिलने पहुंचे थे. श्रीसंत ने अपनी बेटी को सुल्तानी अखाड़े का एक मेडल दिया था.

[ यह भी पढ़ें : Box Office Record : रिलीज से पहले ही 100 करोड़ का कारोबार कर चुकी है ये फिल्म, बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें ]

वहीं शो पर पहुंची श्रीसंत की पत्नी ने घर में रह रही सुरभि रना को जमकर लताड़ लगाई थी. जिसके बाद श्रीसंत ने उन्हें चुप रहने की बात कही. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और भुवनेश्वरी जमकर भड़की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi