टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 12 इन दिनों अपने इमोशनल मोड़ पर चल रहा है. जहां हाल ही में 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. जहां घर वाले जब अपने परिवालों से मिलें तो सबकी आंखें नम हो गई. वहीं रविवार के एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चे, सुरभि राणा के भाई, दीपक ठाकुर के पिता, सब भी के घर के लोग पहुंचे. जिसके बाद श्रीसंत की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर की है. जो बहुत ही खास है.
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने हाल ही में एक खास पोस्ट को साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की एक खास फोटो साझा करते हुए "पापा से मिलने के बाद से सानविका ने सुल्तानी अखाड़े के मेडल को अपने से दूर नहीं किया है. उसने मेडल गले से उतारा ही नहीं है. वो इसे साथ लेकर सो रही है. हर बेटी का पहला प्यार उनके पापा ही होते हैं." बता दें, जब भुवनेश्वरी और बच्चे श्रीसंत से मिलने पहुंचे थे. श्रीसंत ने अपनी बेटी को सुल्तानी अखाड़े का एक मेडल दिया था.Saanvika didn't remove the Sultani Akhada medal that @sreesanth36 gave her for next 2 days. She even slept wearing it. @ShindeShilpaS . Father is every daughter's first love. #Sreesanth #SreeFam pic.twitter.com/fymwowEIEN
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 10, 2018
वहीं शो पर पहुंची श्रीसंत की पत्नी ने घर में रह रही सुरभि रना को जमकर लताड़ लगाई थी. जिसके बाद श्रीसंत ने उन्हें चुप रहने की बात कही. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और भुवनेश्वरी जमकर भड़की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.