गुजरात में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तीखा हो चला है. सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस नेता अहमद पर पटेल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गुजरात एटीएस ने जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक अहमद पटेल के अस्पताल में काम करता था.
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने यह आरोप लगाया और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल से पूरे मामले पर सफाई देने को कहा.
If Ahmed Patel was a patron of hospital from where 2 suspected ISIS terrorists were arrested then should he be not held responsible: Guj CM pic.twitter.com/tYOQn8gCAI
— ANI (@ANI) October 27, 2017
विजय रूपाणी ने कहा कि 'गुजरात एटीएस ने भरूच से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक आतंकवादी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करता था. गिरफ्तारी से दो दिन पहले उसने अस्पताल से इस्तीफा दिया है.'
हाल ही में गुजरात एटीएस ने भरूच से ISIS के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.
रूपाणी ने कहा कि 'पूछताछ में पता चला कि इन दोनों आतंकवादियों का मकसद हिंदू धर्मगुरुओं पर हमला करना और यहूदी स्थलों को भी निशाना बनाना था.'
पटेल ने कहा बेबुनियाद हैं आरोप
इधर गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार है. आतंकवादियों का गिरफ्तार होना राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी इसका राजनीतिकरण कर रही है.
Allegations put fwd by BJP completely baseless.Request matters of national security not be politicised keeping elections in mind:Ahmed Patel pic.twitter.com/XB0YtfWqrI
— ANI (@ANI) October 27, 2017
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विजय रूपाणी चुनाव से पहले अपनी असफलता को छुपाना चाहते हैं. यही वजह है कि इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
BJP & Gujarat CM Rupani trying to hide their incompetence by making such baseless statements: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/rn3r28t6Nv
— ANI (@ANI) October 27, 2017
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम रूपाणी ने कहा कि 'अहमद पटेल इस अस्पताल का संचालन करते रहे हैं और इसके ट्रस्टी भी रहे हैं. 2016 में उन्होंने इस अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित किया था. इस भव्य कार्यक्रम में वे मंच पर भी रहे.'
सीएम रूपाणी ने अहमद पटेल से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि पटेल और कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर अपनी सफाई दें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.