live
S M L

लुटेरों ने 60 साल की महिला के साथ किया गैंगरेप

मंगलवार को दो लुटेरे उनके घर में घुसे और एक लाख नगद, गहने लूटकर ले जाने के साथ साथ महिला का गैंगरेप भी किया

Updated On: Sep 07, 2018 05:24 PM IST

FP Staff

0
लुटेरों ने 60 साल की महिला के साथ किया गैंगरेप

60 साल की एक महिला ने उनके घर में चोरी करने घुसे दो चोरों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. और पुलिस ने लूट की एफआईआर में धारा 376 डी (गैंगरेप) को भी जोड़ लिया है. हालांकि पीड़िता के बयान से पुलिस संतुष्ट नहीं है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता और उसका पति (दोनों ही गन्ने के किसान के यहां मजदूरी करते हैं) दोनों ही लगातार अपना बयान बदल रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने कहा- 'अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच अभी जारी है. लेकिन शुरुआती जांच के दौरान पीड़िता के बयान में कई बदलाव दिखे. उन्होंने गांव के कई लोगों से उधार भी ले रखा था जिसे अभी तक लौटाया नहीं था.'

इसके अलावा घटना के समय वृद्ध पीड़िता की बहू भी घर में मौजूद थी लेकिन हमलावरों ने उसे कुछ नहीं किया. साथ ही साथ पहले महिला ने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाया था. जांच में उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं निकला. इसके बाद उन्होंने दो और लोगों का नाम लिया जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है.

एफआईआर में शिकायतकर्ता (पीड़िता का पति) ने आरोप लगाया कि मंगलवार को पांच हथियारबंद लोग उनके घर में घुस आए और उनके घर में से एक लाख रुपए नकद और गहने लूटकर ले गए. ये पैसे उसे कॉन्ट्रैक्टर द्वारा कुछ और मजदूर लाने के लिए दिए गए थे. कथित तौर पर लूटरे उसकी पत्नी को दूसरे कमरे में ले गए और वहां उसके साथ गैंग रेप किया. घटना के समय घर में उसका बेटा, बहू, और उनके दो बच्चे भी मौजूद थे. साथ ही लूटरों ने परिवार वालों की पिटाई भी की थी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi