देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद की घोषणा की है. इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने शनिवार को 10 सितंबर को होने वाले भारत बंद पर टीएमसी के रुख को आत्म विरोधाभासी करार दिया है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए वैट को दोषी ठहराया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र द्वारा लगाई जा रही एक्साइज ड्यूटी एक आर्थिक आपदा है जो आम जनता क लिए बहुत मुसीबत बन गई है.
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सततारूढ़ टीएमसी के अपील करते हैं कि पेट्रोल और डीजल से वैट हटाए जिससे तेल की कीमतों में पुदुच्चेरी और केरल की तरह गिरावट आ जाएगी.
जब उनसे राज्य सरकार के परिपत्र के बारे में पूछा गया जिसमें उसने अपने कर्मचारियों को ड्यूटी से दूर नहीं रहने के लिए कहा है. चौधरी ने जवाब दिया यह उनके आत्म विरोधाभासी रुख को दर्शाता है.
उन्होंने कहा 'जबकि टीएमसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि काग्रेस का भारत बंद पश्चिम बंगाल में कामयाब नहीं होगा. वह पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे हैं और केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों का भी विरोध कर रहे हैं.'
इतना ही नहीं चौधरी ने कहा कि टीएसी स्वतंत्र पार्टी है वह तय करे कि उसका इस मुद्दे पर क्या रुख है. टीएमसी ने शुक्रवार को कहा था कि वह इस मुद्दे का समर्थन करती है, लेकिन इस बंद में भागीदारी से इनकार कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.