बीजेपी ने कांग्रेस के बुलाए भारत बंद पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि भारत बंद को लोगों का समर्थन नहीं है. यह सिर्फ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का किया-धरा है. उन्होंने भारत बंद को फेल करार दिया. पेट्रोल-डीजल की हर दिन बढ़ रही कीमतों के बारे में उन्होंने कहा कि इसे निर्धारित (नियंत्रित) करना सरकार के हाथ में नहीं है.
भारत बंद पूरी तरह से फेल हुआ है। भारत बंद में हुई हिंसा का हमें बहुत दुख है, हम इसकी भर्त्सना करते हैं : श्री @rsprasad pic.twitter.com/xoqEQ21Z0b
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
उन्होंने बिहार के जहानाबाद में बंद के कारण एंबुलेंस में फंसकर दो साल की बच्ची की मौत का मुद्दा उठाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मासूम बच्ची की मौत के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं.
बिहार में एम्बुलेंस समय रहते हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई जिसके कारण 2 साल की बच्ची की दुखद मौत हो गयी, राहुल गांधी जवाब दें कि इसका जिम्मेदार कौन है ? श्री @rsprasad pic.twitter.com/9vCpzCPW01
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
It’s the essence of democracy that hospitals, ambulances, and medicine shops are allowed to function without any hindrance. But, with the death of 2-year-old in Bihar today, an environment of fear is being created : Shri @rsprasad
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां गुस्से में आकर देश में खौफ का माहौल बना रही हैं. जब जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है तो हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विरोध करने का अधिकार सबको है लेकिन इस प्रकार की हिंसा करना कितना जायज है. विपक्ष को हिंसा का तांडव बंद करना चाहिए.
#Bihar: The death of the child is not related to bandh or traffic jam, the relatives had left late from their home: SDO Jehanabad Paritosh Kumar on reports that a 2-year-old patient died after the vehicle was stuck in #BharathBandh protests pic.twitter.com/mE8yQRuj2H
— ANI (@ANI) September 10, 2018
इस बीच जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने बच्ची की मौत पर सफाई देते हुए कहा कि बच्ची की मौत जाम में एंबुलेंस फंसने की वजह से नहीं हुई है. बल्कि उसके परिजन उसे अस्पताल देर से लेकर जा रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.