दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित में माफी मांगने से पार्टी की पंजाब इकाई बगावत पर उतर आई है. पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है.
Following Arvind Kejriwal's apology to Bikram Singh Majithia, AAP's Bhagwant Mann resigns from his post in the party. pic.twitter.com/6avFAFMhSH
— ANI (@ANI) March 16, 2018
भगवंत मान ने फेसबुक पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन ड्रग्स माफिया और हर तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
भगवंत मान के इस्तीफे के पहले ही पंजाब के आप नेताओं ने केजरीवाल के इस कदम पर नाराजगी जताई थी.
केजरीवाल के माफी मांगने के बाद पंजाब आप के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं. हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि इस मामले पर हमसे कोई चर्चा नहीं की गई.
उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बात करेंगे. हमारी ड्रग के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. खैरा ने आगे बढ़ते हुए कहा कि मैं ऐसे समय में केजरीवाल की माफी का कारण नहीं समझ पा रहा हूं, जब एसटीएफ ने हाई कोर्ट से कहा है कि ड्रग्स के मामले में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत है.
सिर्फ पंजाब आप के नेता ही नहीं, पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने अरविंद केजारीवाल के लिखित में माफी मांगने के बाद तीखा कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद थूक कर चाटने में माहिर है.
पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, आशीष खेतान ने पब्लिक मीटिंग में और रैलियों के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर ड्रग्स की तस्करी करने और पंजाब में नशा बेचने के आरोप लगाए थे. चुनाव खत्म होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर अमृतसर जिला अदालत में मानहानि का केस कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.