कांग्रेस की नव नियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रिय राजनीति में प्रवेश से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह जग जाहिर है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रियंका गांधी की सियासी पारी को 'देर आए, दुरूस्त आए' करार दिया है. प्रियंका ने पार्टी महासचिव बनने के बाद उत्तर प्रदेश का पहला दौरा किया. प्रयिंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष और उनके भाई राहुल गांधी ने पिछले महीने पार्टी का महासचिव बनाया था और उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा था.
खड़गे ने टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के दिल्ली भूख हड़ताल स्थल पर पत्रकारों से कहा, 'लोग उनके (प्रियंका गांधी) जल्द आने की उम्मीद कर रहे थे. देर आए दुरुस्त आए. लोग उनमें (उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की झलक देखते हैं. वह सौम्य स्वभाव की हैं और वह अच्छी बात करती हैं.' खड़गे ने कहा, 'वह कांग्रेस को और मजबूत बनाएंगी. अगर देश को विकास करना है तो उसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों के नेतृत्व की जरूरत है.'
वहीं उत्तर पदेश के लिए कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ में रोड शो करने आए अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में जबतक कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी, तब तक मैं, प्रियंका और सिंधिया चैन से नहीं बैठेंगे. प्रियंका गांधी के साथ रोड शो करते हुए कांग्रेस ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है, मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य से कहा है कि इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन होना चाहिए, मगर उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार भी बनानी होगी. ये आप दोनों की जिम्मेदारी है.'
(इनपुट भाषा)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.