बंगलुरु में नया साल मना रही महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना को तीन दिन हो गए हैं. घटना के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ऊपर से कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वरा और एसपी नेता अबु आज़मी जैसे नेता पीड़ित महिलाओं को ही इसका जिम्मेदार बता रहे हैं.
अबु आज़मी ने कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं के मॉडर्न पहनावे के कारण होती हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'भाई या पति के बिना लड़की देर रात नया साल मनाने क्लब में जाएगी तो इसे सही कैसे ठहरा सकते हैं. ऐसे में उसकी सुरक्षा को लेकर खतरा होगा ही. आखिर गैर मर्द के साथ नया साल मनाने को कैसे सही कह सकते हैं.'
Agar meri behen-beti suraj dubne ke baad gair mard ke sath 31 Dec manaye aur uska bhai/pati uske sath nahi hai ye theek nahi hai: Abu Azmi pic.twitter.com/gJVFlv1w89
— ANI (@ANI_news) 3 January 2017
महिलाओं की तुलना शक्कर और पेट्रोल से की
एसपी नेता ने लड़कियों की तुलना शक्कर और पेट्रोल से करते हुए कहा कि जहां शक्कर होगा वहां चींटियां आएगी हीं और जहां पेट्रोल होगा वहां आग लगेगी ही.
Agar kahin petrol hoga aur aag aaegi to aag lagegi hi. Shakkar giri hogi to cheeti wahan zarur aaegi: Abu Azmi on his earlier statement pic.twitter.com/3xbXhDo99e
— ANI (@ANI_news) 3 January 2017
अबु आज़मी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. वे महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से विधायक भी हैं.
एसपी नेता इतने भर से चुप नहीं रहे. उन्होंने पीड़ित महिलाओं के जले पर नमक छिड़कते हुए एएनआई से कहा कि आज मॉडर्न जमाने में औरत जितनी नंगी नजर आती है, उसे उतना ही फैशनेबल कहा जाता है. यह भारतीय संस्कृति पर एक बड़ा धब्बा है.’
Aaj modern zamane mein jitni aurat nangi nazar aati hai utna usey fashionable kaha jata hai: Abu Azmi, SP pic.twitter.com/0SGVxLQ3we
— ANI (@ANI_news) 3 January 2017
इससे पहले कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वरा ने भी इसी तरह का बयान दिया था. उन्होंने एएनआई से कहा कि क्रिसमस और नए साल पर इस तरह की घटनाएं आम हैं.
Such incidents do happen on #NewYear day and on #Christmas. We take a lot of precautions: G Parmeshwara,Karnataka Home Minister pic.twitter.com/RzHqHQLPgr
— ANI (@ANI_news) 2 January 2017
कर्नाटक के गृहमंत्री ने भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के लिए पश्चिमी पहनावे को जिम्मेदार ठहराया.
राष्ट्रीय महिला आयोग हुआ सख्त
कर्नाटक के गृहमंत्री और एसपी नेता अबु आज़मी के बयानों की कड़ी आलोचना हो रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस भेजा है.
We have sent summons to both of them (Karnataka HM & Abu Azmi) over their statements: Lalitha Kumaramangalam NCW Chief pic.twitter.com/4Qb5YWplwl
— ANI (@ANI_news) 3 January 2017
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया है कि दोनों नेताओं को आयोग को नोटिस दिया है. ललिता ने कहा कि कुछ लोग एकदम बेहूदा बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों का इस तरह के बयान देना बेहद शर्मनाक है.
Few men across parties have made disgusting stmts. If men at this level say such things, where is nation heading?: NCW Chief on Abu Azmi pic.twitter.com/uqPLMmVQy6
— ANI (@ANI_news) 3 January 2017
इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए यह घटना सामने आई थी. नए साल का जश्न मनाकर लौट रही महिलाओं के साथ बंगलुरु के एमजी रोड, स्ट्रीट रोड और ब्रिगेड रोड पर शोहदों ने छेड़छाड़ की थी. तीन दिन बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
इस पूरे घटनाक्रम पर कर्नाटक राज्य महिला आयोग गंभीर हुआ है और बंगलुरु पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर हमें शिकायत मिलती है तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.