एक वक्त में ये बात बड़े जोर-शोर से उठी थी कि राजनीति में अच्छे लोग क्यों नहीं आते. ये सवाल उस वक्त उठा था, जब राजनीति में बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल बढ़ गया था. इसकी आलोचना करते हुए कहा जाने लगा था कि इस देश में क्रांति सबको चाहिए लेकिन हर कोई चाहता है कि क्रांति की मशाल पड़ोस के घर से जले. आम आदमी पार्टी के उभार ने इस सवाल का बहुत हद तक जवाब दिया. केजरीवाल की आम आदमी केंद्रित सियासत ने राजनीति में बदलाव की नई उम्मीद जगाई. हालांकि बाद में इस तरह की राजनीति ने भी निराश ही किया. वैकल्पिक राजनीति करने का दावा करने वाली पार्टी साफ सुथरी राजनीति का विकल्प देने में नाकाम साबित हुई.
अब एक नई कोशिश शुरू हुई है. आईआईटी से निकले 50 लड़कों के एक समूह ने एक नई पार्टी बनाकर राजनीति में उतरने का फैसला लिया है. इन्होंने बहुजन आजाद पार्टी नाम से एक पार्टी का गठन कर लिया है. मल्टीनेशनल कंपनियों की अच्छी खासी सैलरी को छोड़कर इन्होंने दलितों और ओबीसी के हक की आवाज उठाने का निर्णय लिया है.
इसमें दो खास बातें हैं. पहली- इस राजनीतिक दल के सारे लड़के दलित और ओबीसी समुदाय से आते हैं. इनकी राजनीति भी दलित और ओबीसी केंद्रित होगी. दलित और ओबीसी की कुल मिलाकर देश की साठ फीसदी के करीब आबादी है. इनका फोकस इसी साठ फीसदी आबादी पर होगा. संदेश साफ है कि दलितों और पिछड़ों की राजनीति करने वाली पार्टियां इस समुदाय के लोगों के लिए जो अब तक नहीं कर पाई, वो ये नई पार्टी करेगी.
दूसरी- आमतौर पर इस तरह की राजनीति में प्रवेश करने वाले लोग समाज सेवा के संकरे रास्ते से होते हुए चुपके से राजनीतिक गलियों में दाखिल होते हैं. इस तरह की राजनीति का रास्ता एनजीओ से होकर गुजरता है. जैसा अरविंद केजरीवाल ने किया. इंडिया अंगेस्ट करप्शन से भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाकर आंदोलन-अनशन के बाद अगला पड़ाव बनी थी राजनीति. लेकिन यहां खुला खेल फर्रुखाबादी है. मल्टीनेशनल कंपनियों के जॉब छोड़कर सीधे राजनीति का मैदान. वो भी दलित और ओबीसी की राजनीति. जिस राजनीति की मलाई खाने वालों का लंबा इतिहास रहा है.
क्या मौके को भुनाने के लिए बन रही है नई पार्टी
एक साथ 50 लड़के, जो आईआईटी जैसे देश के सर्वोच्च संस्थान से पढ़े-लिखे हों. लाखों के पैकेज पर काम कर रहे हों. उनका अचानक नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरने का फैसला लेना और आनन-फानन में एक अलग राजनीतिक पार्टी बना लेना. ये खबर हर किसी को आकर्षित करने वाली है. मीडिया की भाषा में कहें तो 'आई कैचिंग' स्टोरी है.
दलित राजनीति को लेकर पहले से ही कई तरह के आंदोलन चल रहे हैं. आरक्षण के सवाल पर बहस गरम है. ऐसे माहौल में दलित और ओबीसी केंद्रित राजनीति करने वाली नई पार्टी का गठन कैलकुलेटेड रिस्क वाला फैसला लगता है. ‘लोहा गरम है, मार दो हथौड़ा’ टाइप. सवाल कई हैं, जिनमें से एक ये भी है कि क्या ये 50 लड़के राजनीति को अपना दूसरा सॉलिड वाला करियर ऑप्शन मानकर तो नहीं चल रहे हैं?
दलित राजनीति पर लंबे समय से काम कर रहे वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल कहते हैं कि इस नए पॉलिटिकल डेवलेपमेंट को अभी मैं अभी जांच के दायरे में रखता हूं. देखा जाना चाहिए कि ये क्या करना चाहते हैं. अच्छा है या बुरा अभी ये कहना जल्दबाजी होगी. इनकी राजनीतिक गतिविधियों की दिशा अभी स्पष्ट नहीं है.
आईआईटी दिल्ली से पढ़े नवीन कुमार इस नई पार्टी के प्रेसिडेंट इन वेटिंग हैं. द एशियन ऐज से बात करते हुए वो कहते हैं कि ‘आजादी के बाद तकरीबन हर पार्टी, चाहे वो बीजेपी-कांग्रेस हो या कोई और सबने दलितों और पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा में लाकर उन्हें मजबूत बनाने का वादा किया. लेकिन सभी इस मकसद में बुरी तरह से फेल रहे. क्योंकि ये करना उनका मुख्य मुद्दा था ही नहीं. इसलिए हमने मिलकर अब ऐसे लोगों के लिए काम करने का फैसला किया है.’
हालांकि इस बड़े ऐलान के बाद भी बहुजन आजाद पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में नहीं उतरने जा रही है. इनकी प्लानिंग 2020 के बिहार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की है. नवीन कुमार कहते हैं कि उनका मुख्य मुद्दा शिक्षा व्यवस्था में सुधार का होगा. बहुजन आजाद पार्टी के ज्यादातर सदस्य बिहार के ही हैं. कुछ नौकरी करने वाले हैं और कुछ देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी की तैयारी को तिलांजलि देकर राजनीति के अखाड़े में उतरने जा रहे हैं. इसलिए भविष्य को लेकर उम्मीदें सबकी अधिक हैं.
दिलीप मंडल कहते हैं 'उनकी राजनीति को लेकर संदेह नहीं तो एक सवाल जरूर पैदा होता है. आखिर बिहार चुनाव से ही राजनीति के मैदान में उतरने की क्या वजह है. बिहार में पहले से ही एक मजबूत विपक्ष है. जहां खाली मैदान है, वहां से वो शुरुआत नहीं कर रहे हैं.'
बहुजन आजाद पार्टी एक नए पॉलिटकल स्टार्टअप का आयडिया भर है?
इस तरह के कई सवाल हैं. देश में रोज ही नए दलित आंदोलन पैदा हो रहे हैं. सवाल है कि ऐसे आंदोलनों का उभार व्यवस्था में दोष की वजह से है या सत्ता पर काबिज एक खास विचारधार के प्रतिरोध के तौर पर. 2 अप्रैल को देशभर में दलितों का विरोध प्रदर्शन हुआ. देश के हर कोने से हंगामे की खबर आई. कुछ मौतें भी हुईं. लेकिन इन सबके बावजूद दलितों के लिए लोगों में एक हमदर्दी का भाव दिखा. लोगों में ऐसा भाव एक नई पार्टी के फलने फूलने के लिए मुफीद साबित हो सकता है. आईआईटीएन लड़कों के लिए ये एक नए पॉलिटिकल स्टार्टअप वाला बेहतरीन आयडिया सरीखा हो सकता है.
दलित चिंतक और समाजशास्त्री बद्री नारायण का मानना है कि इस तरह की कोशिश का स्वागत होना चाहिए. हालांकि वो ये भी कहते हैं, ‘लॉन्ग टर्म पॉलिटिक्स के लिए बड़ी शिद्दत चाहिए होती है. इस वक्त जिग्नेश मेवाणी जैसे नए दलित नेता भी उभरकर सामने आ रहे हैं. ये आम आदमी पार्टी जैसी राजनीति का असर है. ऐसी राजनीति का अलग-अलग रिफ्लेक्शन सामने आ रहा है. लेकिन ये कितना कामयाब होगा ये देखने वाली बात होगी.’
इस बात में कोई शक नहीं है कि आम आदमी पार्टी की शुरुआती राजनीतिक कामयाबी ने लोगों में राजनीति को एक करियर के बतौर ऑप्शन चुनने की संभावना जगाई है. अगर ये उनसे प्रेरित हैं शायद इन्हें शुरुआती सफलता भी मिल जाए. लेकिन आम आदमी पार्टी का उसके बाद हुआ हश्र भी देखना चाहिए.
समाजशास्त्री बद्री नारायण इसे ज्यादा व्यापक तरीके से देखते हुए कहते हैं कि 'दलितों में एक बड़ा वर्ग शिक्षित हुआ है. पैसे भी आए हैं. इसी वजह से ये बदलाव देखने को मिला है. ये दलितों में कैपिसिटी टू डू पॉलिटिक्स की वजह से आया है. दलितों में ये शक्ति आई है कि वो राजनीति करें. हर जाति की अपनी राजनीतिक उम्मीदें हैं. इसलिए इस तरह का उभार देखने को मिल रहा है.'
हालांकि वो ये भी जोड़ते हैं कि ये एक टेम्पररी एफर्ट्स हैं. यानी ये एक अस्थायी कोशिश है. 2014 के बाद बदले हुए राजनीतिक माहौल में कई नए तरह के प्रयोग हो रहे हैं. ये भी कुछ प्रयोग सरीखा ही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.