live
S M L

पत्रकार का सिर फोड़ने की धमकी देने वाले सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मांगी माफी

बदरुद्दीन अजमल AIUDF के चीफ हैं और असम के धुबरी सीट से लोकसभा सांसद हैं

Updated On: Dec 27, 2018 09:13 PM IST

FP Staff

0
पत्रकार का सिर फोड़ने की धमकी देने वाले सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मांगी माफी

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने पत्रकारों को धमकी और गाली देने के मामले में माफी मांग ली है.

उन्होंने कहा कि वह मीडिया के लोगों की इज्जत करते हैं. दरअसल एक पत्रकार ने बीजेपी या कांग्रेस से गठबंधन पर उनसे सवाल किया था जिसके बाद अजमल ने कहा था कि मैं तुम्हारा सर फोड़ दूंगा.

बदरुद्दीन अजमल AIUDF के चीफ हैं और असम के धुबरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. अजमल का जन्म मुंबई में हुआ लेकिन पढ़ाई यूपी के देवबंद में हुई. अजमल ने साल 2006 में असम विधानसभा का चुनाव लड़ा और दो सीटों दक्षिण सालमरा और जामुनामुख से भारी मतों से जीत दर्ज की. असम में अजमल की पार्टी के कुल 13 विधायक हैं.

असम की राजनीतिक में अजमल की पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजमल की पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi