शिवसेना ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में रहती तो बीजेपी नेताओं के नाम आरोपियों की सूची में रहते. अब कांग्रेस इसी तरह के आरोप लगा रही है. 'सरकारी मशीनरी पर कुछ लोगों का नियंत्रण है और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इसका दुरुपयोग किया जा रहा है.'
'सामना' मुखपत्र में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं और दोषी चाहे कितने ही बड़े क्यों न हों, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. लेकिन, चूंकि मिशेल ने सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं का नाम ले लिया है, तो जनता राफेल घोटाले को भूल नहीं जाएगी. शिवसेना ने कहा, 'यह (राफेल) घोटाला हजारों करोड़ रुपए का है.'
संपादकीय में कहा गया, 'यह 2019 (में होने जा रहे लोकसभा चुनाव) से पहले सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल को घेरने की कोशिश है और क्वात्रोची (बहुचर्चित बोफोर्स घोटाले में चर्चित रहे पूर्व इतालवी कारोबारी) के बाद अब देश में मिशेल पुराण शुरू हो जाएगा.' इसमें व्यंग्य किया गया है कि मुद्रा स्फीति, बेरोजगारी, नोटबंदी, किसान आत्महत्या और राम मंदिर के मुद्दे अब पीछे चले जाएंगे और चुनाव मिशेल के नाम पर लड़ा जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.