live
S M L

एक्जिट पोल 2017: त्रिशंकु होने पर गठबंधन को अखिलेश तैयार, माया का इंकार

हम आपको बता रहे हैं कि इस एक्जिट पोल के दावे क्या कहते हैं या किस राज्य में किसकी बन सकती है

| March 10, 2017, 07:46 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Mar 9, 2017

  • 22:54(IST)

  • 22:52(IST)

  • 22:44(IST)

  • 20:45(IST)

  • 20:43(IST)

  • 20:42(IST)

  • 20:28(IST)

    न्यूज18 ग्रैमनर के अनुसार यूपी में बीजेपी को भारी बढ़त, पहुंच सकती है बहुमत के नजदीक  

  • 20:16(IST)

    न्यूज18 ग्रैमनर के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत  

  • 20:13(IST)

    न्यूज18 ग्रैमनर की पंजाब के लिए भविष्यवाणी. आप बनेगी सबसे बड़ी पार्टी 

  • 20:10(IST)

    इंडिया टीवी-सी. वोटर के सर्वे के मुताबिक, 40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में बीजेपी को 15-21 सीटों पर जीत मिल सकती है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है, उसे 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. आप के हिस्सा चार सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

    इंडिया न्यूज-एमआरसी के एग्जिट पोल में हालांकि त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस सर्वे में बीजेपी को 15 सीटों, कांग्रेस को 10 सीटों, आप को सात सीटों और अन्य दलों को आठ सीटों पर जीत मिल सकती है.

    इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है. इस सर्वे के अनुसार भाजपा को 18-22 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस के हिस्से नौ से 13 सीटें जा सकती हैं, आप को दो सीटों पर और अन्य दलों के उम्मीदवारों को चार से नौ सीटों पर जीत मिल सकती है.

  • 20:08(IST)

    गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को आए एक्जिट पोल सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में आ सकती है। पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी  के भी राज्य में खाता खोलने की पूरी उम्मीद है.

  • 20:06(IST)

    न्यूज़18 ग्रैमनर के अनुसार मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

  • 20:03(IST)
  • 20:01(IST)

    नेटवर्क 18 के एक्जिट पोल के मुताबिक 164 सीटों के साथ बीजेपी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 147 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी 81 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहेगी.

  • 19:56(IST)

    11 मार्च को गिनती के दिन सोनिया गांधी देश में नहीं रहेंगी. वे हेल्थ चेकअप के लिए विदेश जा रही हैं.

  • 19:53(IST)
  • 19:52(IST)

    पंजाब पर एबीपी और सीएसडीएसके एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है.

  • 19:44(IST)

    बीएसपी ने एसपी के साथ चुनाव बाद किसी भी गठबंधन से इंकार किया है

  • 19:43(IST)

    ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव और मायावती से बात करके कहा है कि धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट हो जाना चाहिए  

  • 19:40(IST)

    कैप्टन अमिरंदर सिंह ने पंजाब में पूर्ण बहुमत हासिल करने का भरोसा जताया है. एक्जिट पोल पर अमरिंदर ने कहा- एक्जिट पोल एक इशारा है कि कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक रुझान है.

  • 19:28(IST)

    बुआ-भतीजा साथ-साथ 

    यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  बीएसपी के साथ आने का संकेत दिया है. बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत मेें अखिलेश ने जरूरत पड़ने पर मायावती के साथ जाने का संकेत दिया है. एक्जिट पोल के मुताबिक एसपी और कांग्रेस का गठबंधन यूपी में बहुमत से दूर दिख रहा है. दूसरी तरफ, बीएसपी पिछड़ती दिख रही है. ऐसे में यूपी के भीतर बीजेपी कोे रोकने के नाम पर अखिलेश का मायावती के साथ आने की कोशिश करना नए समीकरण की तरफ इशारा करता दिख रहा है

  • 19:27(IST)

    बीजेपी सबसे आगे लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं 

    राजनीति से प्रेम करने वालों में एक्जिट पोल को लेकर काफी बेकरारी थी. देश के लगभग हर चैनलों ने बीजेपी को सबसे आगे बताया. किसी भी चैनल्स ने एक्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. क्योंकि इस बार का चुनाव अलग मुद्दों और अलग समीकरण के साथ लड़ा गया है, इसलिए यह अनुमान लगाना काफी कठिन है कि कौन सी पार्टी बहुमत हासिल करेगी. फिलहाल किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलते दिख रहा है. सीवोटर और इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 155-167 सीट दिया गया है. एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 सीट दिया गया है. जबकि, बीएसपी को 81-93 सीट दिया गया है. अन्य को 8-20 सीट दिया गया है. मेरे विचार से इस बार का परिणाम किसी भी पार्टी के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. उत्तर प्रदेश में फिर से एक बार गठबंधन की सरकार बन सकती है. 

  • 19:27(IST)

    बीजेपी सबसे आगे लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं 

    राजनीति से प्रेम करने वालों में एक्जिट पोल को लेकर काफी बेकरारी थी. देश के लगभग हर चैनलों ने बीजेपी को सबसे आगे बताया. किसी भी चैनल्स ने एक्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. क्योंकि इस बार का चुनाव अलग मुद्दों और अलग समीकरण के साथ लड़ा गया है, इसलिए यह अनुमान लगाना काफी कठिन है कि कौन सी पार्टी मिडास टच को छुएगी. फिलहाल किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलते दिख रहा है. सीवोटर और इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 155-167 सीट दिया गया है. एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 सीट दिया गया है. जबकि, बीएसपी को 81-93 सीट दिया गया है. अन्य को 8-20 सीट दिया गया है. मेरे विचार से इस बार का परिणाम किसी भी पार्टी के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. उत्तर प्रदेश में फिर से एक बार गठबंधन की सरकार बन सकती है. 

  • 19:27(IST)

    त्रिशंकु विधानसभा का चांस नहीं

    मतदाताओं का रूझान धीरे-धीरे बदलने लगा है. पहले खंडित जनादेश ज्यादा दिखता था. लेकिन, अब मतदाताों का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वो जिसे वोट देता है छप्पड़ फाड़ कर वोट देता है. चाहे लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें या फिर विधानसभा चुनाव दिल्ली की बात करें. तमाम सर्वे झुठलाते हुए केंद्र  में मोेदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी थी. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने 70 मेें से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके पहले यूपी के भीतर भी 2007 में बीएसपी को अप्रत्याशित रूप से बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिला था जबकि 2012 में एसपी की पूर्ण  बहु्मत की सरकार बनी थी.....

  • 19:17(IST)

    त्रिशंकु विधानसभा का चांस नहीं

    मतदाताओं का रूझान धीरे-धीरे बदलने लगा है. पहले खंडित जनादेश ज्यादा दिखता था. लेकिन, अब मतदाताों का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वो जिसे वोट देता है छप्पड़ फाड़ कर वोट देता है. चाहे लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें या फिर विधानसभा चुनाव दिल्ली की बात करें. तमाम सर्वे झुठलाते हुए केंद्र  में मोेदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी थी. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने 70 मेें से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके पहले यूपी के भीतर भी 2007 में बीएसपी को अप्रत्याशित रूप से बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिला था जबकि 2012 में एसपी की पूर्ण  बहु्मत की सरकार बनी थी.....

  • 19:03(IST)

    नोटबंदी के बाद 2017 के पहले चुनाव आखिर खत्म हो चुके हैं. एक्जिट पोल तो उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में पार्टियों की जीत-हार को लेकर भविष्यवाणी कर ही रहे हैं, कुछ राजनीतिक, आर्थिक विश्लेषकों और पत्रकारों ने भी इस बारे में कयास लगाए हैं.

    पढ़िए पूरी खबर: विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी जीत सकती है यूपी, झाड़ू चल सकती है गोवा में

  • 18:58(IST)

  • 18:58(IST)

    टुडेज चाणक्य एक्जिट पोल- पंजाब में @INCIndia और @AamAadmiParty में टक्कर

  • 18:56(IST)

    सीवोटर के मुताबिक पंजाब में @AamAadmiParty

  • 18:52(IST)

    कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में अगर बीजेपी 34 फीसदी से ज्यादा वोट लाने में कामयाब रही तो खेल जीतने में कामयाब हो सकती है. लेकिन मोदी लहर जैसी कोई बात नहीं दिख रही थी. अब भी थोड़ा संशय है कि पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत लेकर जीत रही है. अगर राज्य में लड़ाई दोतरफा हो रही होती तो शायद इतना ही वोट शेयर चुनाव जीतने के पर्याप्त नहीं होता. क्योंकि राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला रहा है इसलिए अगर बीजेपी इन चुनावों में जीत हासिल करती है तो ये शानदार होगा, जैसा कि कई ओपिनियन पोल बता रहे हैं.

एक्जिट पोल 2017: त्रिशंकु होने पर गठबंधन को अखिलेश तैयार, माया का इंकार

11 मार्च तक वोटों की गिनती का इंतजार तो सभी को है. लेकिन एक उत्‍सुकता सभी को ये जानने की है कि किस राज्‍य में किस पार्टी को सत्‍ता मिलेगी.

फर्स्टपोस्ट हिंदी पर एक्जिट पोल्स के इस विश्लेषण में हम आपको बता रहे हैं कि इस एक्जिट पोल के दावे क्या कहते हैं या किस राज्य में किसकी बन सकती है. हम यह भी बताएंगे कि पिछली बार के एक्जिट पोल में नतीजों के ज्‍यादा करीब कौन था.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi