पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी, यह फैसला आज होना है. खासतौर पर तीन उत्तर भारतीय राज्यों, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुकाबला खासा रोचक होने की उम्मीद है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की गई है.
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रैक्टिस मैच के तौर पर भी देखे जा रहा हैं तो वहीं राजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है और लगभग 130 सीटों पर इन दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों में सीधी टक्कर है. वहीं 50 सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है जिनमें से 45 सीटों पर दोनों पार्टियों के बागी उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
नतीजों के पल-पल की जानकारी और उससे जुड़े हर पहलू पर बातचीत के लिए फर्स्टपोस्ट ने खास तैयारी की है. पैनल में शामिल तमाम विशेषज्ञ चुनाव से जुड़ी हर खबर की जानकारी देंगे. इस पैनल में बीवी राव, प्रवीण स्वामी, संजय कौल, अजय सिंह, प्रज्ञा सिंह, संदीप घोष, अद्वैता काला, राशिद किदवई, संदीपन शर्मा, संजय सिंह, श्रीमॉय तालुकदार और सुमित पांडे शामिल होंगे. एंकर नगमा सहर और रुपाली मेहरा हैं. लाइव टेलीकास्ट सुबह आठ बजे से तीन बजे तक चलेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.