live
S M L

सर्वे: छत्तीसगढ़-राजस्थान और मध्य प्रदेश में BJP को लग सकता है झटका, कांग्रेस आ सकती है वापस

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. लेकिन, सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जनता की राय अलग है

Updated On: Oct 07, 2018 07:55 PM IST

FP Staff

0
सर्वे: छत्तीसगढ़-राजस्थान और मध्य प्रदेश में BJP को लग सकता है झटका, कांग्रेस आ सकती है वापस

शनिवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ‘एबीपी न्यूज सी वोटर’ के ओपिनियन पोल के मुताबिक, तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता से बाहर हो सकती है.

सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर होगी. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस बड़े अंतर से सत्ता में वापसी कर सकती है.

शनिवार को आए सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में इस बार बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. इस टक्कर में जीतने पर कांग्रेस की 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी होगी. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को बड़े अंतर से जीत सकती है.

1 से 30 सितंबर के बीच किए गए इस सर्वे को तीन राज्यों की सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया गया है. छत्तीसगढ़ में 9906 राजस्थान में 7797 और मध्य प्रदेश में 8493 लोगों की राय ली गई है.

सर्वे के अनुसार, कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने दम पर वापसी कर सकती है. कुल 200 सीटों वाले राजस्थान में कांग्रेस अकेले 142 सीटें जीत सकती है. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी के हिस्से में 50 से 56 सीटें जा सकती है. अन्य की झोली में भी दो सीटें जा सकती हैं.

modi shivraj

क्या कहता है सर्वे?

मध्य प्रदेश (कुल सीट 230) कांग्रेस- 122 (41.5%) बीजेपी- 108 (42.2%) अन्य- 0 (16.3%)

2013 में प्रदर्शन- बीजेपी- 165 (44.88%) कांग्रेस- 58 (36.38%) अन्य- 7 (11.67%)

छत्तीसगढ़ (कुल सीट 90) कांग्रेस- 47 (38.9%) बीजेपी- 40 (38.6%) अन्य- 03 (22.25%)

2013 में प्रदर्शन- बीजेपी- 49 (41%) कांग्रेस- 39 (40%) अन्य- 2 (19%)

राजस्थान (कुल सीट 200) बीजेपी- 56 (34%) कांग्रेस- 142 (50%) अन्य- 2 (16%)

2013 में प्रदर्शन- बीजेपी- 163 (45.2%) कांग्रेस- 21 (33.1%) बसपा- 3 (3.4%) अन्य- 13 (18%)

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. लेकिन, सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जनता की राय अलग है. तीन राज्यों के लोग लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं.

लोकसभा में किसे वोट देंगे?

मध्य प्रदेश सीट- 29 बीजेपी- 49% कांग्रेस- 42% अन्य- 9 %

छत्तीसगढ़- सीट 11 बीजेपी- 48% कांग्रेस- 39% अन्य- 13%

राजस्थान सीट- 25 बीजेपी- 47% कांग्रेस- 43% अन्य- 10%

पांचों राज्यों में कब-कब डाले जाएंगे वोट?

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. पांचों राज्यों के लिए 11 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग होगी और इसी दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi