बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा में चुनावी जनसभा को करती हुईं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव प्रचार में बीजेपी और प्रधानमंत्री पर लगतार निशाना साध रहे हैं. राहुल नोटबंदी को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. पंजाब में भी राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पंजाब के मुक्तसर में राहुल की जनसभा की एक झलक.
चुनावी रंग में पार्टी के साथ-साथ नेताओं के भी अलग-अलग रंग देखने के मिल रहे हैं. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर जो विरोधियों को परेशान कर देगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत काशीपुर में रोड शो के दौरान गाड़ी के ऊपर बैठकर लोगों से कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुए.
पंजाब पहुंचने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रैली में लोगों का अभिवादन करते हुए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता भी मंच पर मौजूद थे. पंजाब बीजेपी के लोकप्रिय नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी को पंजाब में जीत की उम्मीद है. उम्मीद कितनी खरी उतरती है ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करती हुईं बसपी सुप्रीमो.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा में रोड शो के दौरान अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए. यूपी में कांग्रेस 105 और समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
हापुड़ के रामलीला मैदान में पब्लिक मीटिंग के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता बीजेपी को अपार समर्थन दिया था.
अलीगढ़ में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस अंदाज में राज्य सरकार पर निशाना साधा.
अमरोहा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पब्लिक रैली के दौरान जनता का हौसला बढ़ाते हुए.
Kanpur: Congress Vice President Rahul Gandhi and UP Chief Minister Akhilesh Yadav wave to the crowd at a public rally in Kanpur on Sunday. PTI Photo(PTI2_5_2017_000197B)
नोएडा से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंच पर मौजूद हैं. गृह मंत्री के बेटे पंकज सिंह नोएडा से ही विधायक का चुनाव लड़ेंगे.
कानपुर में भीड़ में उपथित लोगों का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ.
हरिद्वार पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के लिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.