पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. इस बात को खुद फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने भी स्वीकार कर लिया है. जेटली ने कहा, 'मेरा मानना है कि चुनावों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए हैं.' उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हम 15 साल से सरकार में थे और हमने अच्छा काम किया है. जेटली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि सत्ता विरोधी लहर की वजह से ये नतीजे ऐसे आए हैं.
FM Jaitley: Issues in state elections are entirely different, we won all these states in 2003 Dec & lost the general election in 2004. Therefore these results don't reflect automatically. The 2019 elections will be around the performance of Central govt & leadership of PM Modi. pic.twitter.com/MuYBGjDjs0
— ANI (@ANI) December 11, 2018
जेटली ने कहा, राज्यों के चुनावी मुद्दे एकदम अलग होते हैं. हमने दिसंबर 2003 में इन सभी राज्यों में चुनाव जीते थे जबकि 2004 में हुए लोकसभा चुनाव हम हार गए. ये रिजल्ट अपने आप नहीं आते. 2019 का चुनाव केंद्र सरकार की लीडरशिप और परफॉर्मेंस के आधार पर होगा.
नए गवर्नर के बारे में क्या कहा?
जेटली ने कहा, शक्तिकांत दास काफी सीनियर और अनुभवी सिविल सर्वेंट है. उन्होंने अपना पूरा करियर फाइनेंस और इकोनॉमी मैनेजमेंट में लगाया है. तमिलनाडु सरकार के साथ और वित्त मंत्रालय के साथ उन्होंने बेहतर ढंग से काम किया है.
जेटली ने कहा, शक्तिकांत दास ने रेवेन्यू सेक्रेटरी और आर्थिक मामलों के सचिव के तौर पर कई बजट बनाने और बजट डिविजन के ज्वाइंट सेक्रेटरी इंचार्ज के तौर पर काम करने का अनुभव है. वह G20 में भी भारत की तरफ से शामिल हो गए हैं. वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.