live
S M L

Assembly Election Results 2018: साफ हुए नतीजे तो बोले रजनीकांत, BJP खो रही है लोकप्रियता

पांचों राज्यों में मतगणना लगभग आखिरी पड़ाव पर है और स्थिति लगभग साफ हो ही चुकी है ऐसे में बधाईयों और आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है

Updated On: Dec 11, 2018 06:57 PM IST

FP Staff

0
Assembly Election Results 2018: साफ हुए नतीजे तो बोले रजनीकांत, BJP खो रही है लोकप्रियता

पांचों राज्यों में मतगणना लगभग आखिरी पड़ाव पर है और स्थिति लगभग साफ हो ही चुकी है. मणिपुर में तो सभी सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं और एमएनएफ सरकार बना रही है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता की दौड़ में सबसे आगे. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी भी मुकाबला चल रहा है.

स्थिति के साफ होते ही बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया है. मिजोरम में जीत हासिल करने के बाद एमएनएफ प्रमुख ने कहा कि वह सरकार बनाने जा रहे हैं और उनका तीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित है. जिसमें शराब बंदी, रोड़ों का पुनर्निमाण और सामाजिक विकास की नीतियां लागू करना. इसी के साथ उन्होंने किसी भी प्रकार के गठबंधन से भी इनकार किया है. एमएनएफ ने राज्य की 40 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की है.

ममता बनर्जी ने कहा यह बीजेपी के अंत की शुरुआत है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने तीन राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर राजधानी दिल्ली में अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने का गुरूर और लोकतांत्रिक संस्थानों का दुरउपयोग ही बीजेपी की हार का मुख्य कारण है. उन्होंने बताया कि हर वर्ग का व्यक्ति बीजेपी के खिलाफ है.

ममता बनर्जी ने बीजेपी की हार पर कहा कि यह दो-तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब 2019 में होने वाले फाइनल गेम की स्थिति भी साफ हो चुकी है और हम अब चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. यह बीजेपी के अंत की शुरूआत है.

केसीआर ने जीत के बाद कहा अब केंद्रीय राजनीति में होंगे सक्रीय

तेलंगाना में भी स्थिति लगभग साफ हो चुकी है और यहा टीआरएस सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. स्थिति साफ होने के बाद टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने कहा कि अब उन्होंने तैयारी कर ली है केंद्रीय राजनीति में एक्टिव होने की.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने  कहा कि यह जीत राहुल गांधी, हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और लोगों की है. सिब्बल ने बीजेपी की हार को मानवता की जीत बताया.

छत्तीसगढ़ का जनादेश एतिहासिक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख भूपेश बघेल ने भी बीजेपी की हार को लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास धनबल और भ्रष्ट अधिकारियों की टीम है. इन सब के बाद भी जो जनादेश जनता ने कांग्रेस को दिया है वह एतिहासिक है.

बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है

राजस्थान में बढ़त बनाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने इस ग्रैंड विक्टरी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है, इससे बेहतर क्या हो सकता है. गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गुजरात चुनाव के दौरान संभाला था. तब से कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और बीजेपी का गिर रहा है.

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा भी बीजेपी की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी अपनी लोकप्रियता खो रही है. बीजेपी की हार उनके लिए गहरा झटका है. सुपरस्टार कमल हासन ने भी जनादेश का सम्मान किया है. कमल हासन ने कहा कि यह जनता का न्याय है. एआईएडीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी जनादेश का सम्मान करते हुए राहुल गांधी को बधाई दी है.

Tags: akhilesh yadavAssembly Election 2018assembly election 2018 resultsassembly electionsassembly elections 2018Assembly Elections Result 2018Assembly Elections ResultsBharatiya Janata PartyBjpBSPchhattisgarh assembly election 2018 resultsChhattisgarh Assembly Election Resultschhattisgarh election results 2018chunavchunav resultCongressCongress Bharatiya Janata Partyelectionelection 2018election commission of rajasthanelection commission rajasthanElection newselection result dateelection result date 2018election resultselection results 2018election results assembly election 2018elections resultsElections Results Liveevmexit pollsExit Polls 2018Exit Polls ResultExit Polls Results 2018Madhya Pradeshmadhya pradesh assembly electionMadhya Pradesh Assembly Election 2018Madhya pradesh assembly election 2018 resultsMadhya Pradesh Assembly Election Result 2018 LiveMadhya Pradesh assembly election resultsMadhya Pradesh Election resultMadhya Pradesh election resultsMadhya Pradesh Election Results 2018mayawatimizoram election 2018modiMP Assembly Election ResultMP Assembly Election Result 2018MP Assembly Election Result Livemp chunav resultMP Electionmp election newsMP Election ResultMP Election Result 2018NOTARahul GandhirajasthanRajasthan assemblyRajasthan Assembly election 2018Rajasthan Assembly Election Resultsrajasthan chunavrajasthan chunav resultRajasthan Election 2018rajasthan election commissionrajasthan election news assemblyrajasthan election resultrajasthan election result 2018Rajasthan election resultsRajasthan Election Results 2018results 2018Samajwadi Partyshivraj singh chounhanTelangana Assembly election 2018Telangana election resultsVasundhara Rajevidhan sabha chunavvidhan sabha chunav 2018vidhan sabha chunav result 2018Vidhan Sabha Elections Resultइलेक्शनइलेक्शन कमीशन राजस्थानएक्जिट पोलकमलनाथकांग्रेसचुनावचुनाव 2018छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018ज्योतिरादित्य सिंधियादिग्विजय सिंहनिर्दलीय उम्मीदवारनिर्वाचन आयोग राजस्थाननोटाबीएसपीबीजेपीमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट २०१८ लाइव टुडेमध्य प्रदेश चुनाव परिणाम २०१८मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018राजस्थानराजस्थान इलेक्शन 2018राजस्थान इलेक्शन रिजल्टराजस्थान विधानसभा चुनाव 2018विधानसभा चुनाव 2018विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजेविधानसभा चुनाव नतीजेशिवराज सिंह चौहानसीईओ राजस्थान
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi