पांचों राज्यों में मतगणना लगभग आखिरी पड़ाव पर है और स्थिति लगभग साफ हो ही चुकी है. मणिपुर में तो सभी सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं और एमएनएफ सरकार बना रही है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता की दौड़ में सबसे आगे. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी भी मुकाबला चल रहा है.
स्थिति के साफ होते ही बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया है. मिजोरम में जीत हासिल करने के बाद एमएनएफ प्रमुख ने कहा कि वह सरकार बनाने जा रहे हैं और उनका तीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित है. जिसमें शराब बंदी, रोड़ों का पुनर्निमाण और सामाजिक विकास की नीतियां लागू करना. इसी के साथ उन्होंने किसी भी प्रकार के गठबंधन से भी इनकार किया है. एमएनएफ ने राज्य की 40 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की है.
Zoramthanga,MNF(President): We will not have any coalition govt either with BJP or any other ways because my party can form the govt on its own as we have got 26 seats out of 40. We're a part of NEDA(North-East Democratic Alliance)&NDA but we wouldn't like to join Congress or UPA pic.twitter.com/6oNlOMfnBm
— ANI (@ANI) December 11, 2018
ममता बनर्जी ने कहा यह बीजेपी के अंत की शुरुआत है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने तीन राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर राजधानी दिल्ली में अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने का गुरूर और लोकतांत्रिक संस्थानों का दुरउपयोग ही बीजेपी की हार का मुख्य कारण है. उन्होंने बताया कि हर वर्ग का व्यक्ति बीजेपी के खिलाफ है.
ममता बनर्जी ने बीजेपी की हार पर कहा कि यह दो-तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब 2019 में होने वाले फाइनल गेम की स्थिति भी साफ हो चुकी है और हम अब चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. यह बीजेपी के अंत की शुरूआत है.
Mamata Banerjee, West Bengal CM in Delhi: There are many reasons behind BJP's defeat, proud of being in power & misuse of democratic institutions are some. People from all strata of society are against BJP. This a disaster for them. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/WEEjL4tUmm
— ANI (@ANI) December 11, 2018
केसीआर ने जीत के बाद कहा अब केंद्रीय राजनीति में होंगे सक्रीय
तेलंगाना में भी स्थिति लगभग साफ हो चुकी है और यहा टीआरएस सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. स्थिति साफ होने के बाद टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने कहा कि अब उन्होंने तैयारी कर ली है केंद्रीय राजनीति में एक्टिव होने की.
TRS President and Telangana caretaker Chief Minister K Chandrashekhar Rao: I spoke to other political parties, we are going to play a crucial role in national politics. https://t.co/70izuwTQrT
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह जीत राहुल गांधी, हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और लोगों की है. सिब्बल ने बीजेपी की हार को मानवता की जीत बताया.
Kapil Sibal, Congress: This is the victory of Rahul Gandhi, our party, workers, people, and the fight against scams. This is the victory of humanity. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/vATEZejQWh
— ANI (@ANI) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ का जनादेश एतिहासिक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख भूपेश बघेल ने भी बीजेपी की हार को लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास धनबल और भ्रष्ट अधिकारियों की टीम है. इन सब के बाद भी जो जनादेश जनता ने कांग्रेस को दिया है वह एतिहासिक है.
Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Congress President: This is a victory of democracy. BJP had a lot of money & a team of corrupt officers, they also had conspirators in their pocket. Despite all of this, the mandate given by the people in Chhattisgarh is historic. pic.twitter.com/azcBZqvgKM
— ANI (@ANI) December 11, 2018
बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है
राजस्थान में बढ़त बनाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने इस ग्रैंड विक्टरी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है, इससे बेहतर क्या हो सकता है. गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गुजरात चुनाव के दौरान संभाला था. तब से कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और बीजेपी का गिर रहा है.
Ashok Gehlot, Congress: This is a grand victory. We're forming govt in 3 states what can be better than that. The way Rahul Gandhi ji tackled Modi ji&Amit Shah ji in Gujarat, after that graph of Congress is going up and the graph of Modi ji is constantly going down. It's a sign. pic.twitter.com/xTaaqhhF7B
— ANI (@ANI) December 11, 2018
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा भी बीजेपी की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी अपनी लोकप्रियता खो रही है. बीजेपी की हार उनके लिए गहरा झटका है. सुपरस्टार कमल हासन ने भी जनादेश का सम्मान किया है. कमल हासन ने कहा कि यह जनता का न्याय है. एआईएडीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी जनादेश का सम्मान करते हुए राहुल गांधी को बधाई दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.