पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. छत्तीसगढ़ के रुझानों के मुताबिक जहां कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा है वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच फांसला बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग के ताजा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 91 सीटों पर और बीजेपी ने 71 पर अपनी बढ़त बना रखी है. अन्य यहां 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. रुझानों में पार्टी को सत्ता में आते देख ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में हमे ही बहुमत मिलेगा.
Kamal Nath, Congress: These are trends, but I am fully confident that we will get full majority #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/IFoQVSf9E6
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं दूसरी तरफ चुनाव रुझानों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआती रुझान है. हमे आशा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
Home Minister Rajnath Singh on #AssemblyElections2018 results: These are early trends. We hope to perform well. (File pic) pic.twitter.com/H4jel7L8wg
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शुरुआती रुझानों के आधार पर सरकार बनाने या गिराने की बात नहीं कही जा सकती. दोपहर बाद स्थिति सामान्य होगी और बीजेपी सरकार बनाएगी.
इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि हम निश्चित तौर पर ही मध्य प्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे. राजस्थान के शुरुआती रुझानों को देखकर लग रहा है कि हम वहां भी सरकार बनाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस की बढ़त को देखकर पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता अभी से खुशियां मनाने लगे हैं
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.