पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज यानी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओपी रावत ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावों की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से पहले पांचों राज्यों में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
उन्होंने कहा कि 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी. राज्य के नक्सल प्रभावित 12 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि बाकी के 72 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
Phase 1 voting for state assembly election in #Chhattisgarh to take place on 12 November, voting for phase 2 on 20 November. pic.twitter.com/oHeIWgwdGT
— ANI (@ANI) October 6, 2018
वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक साथ एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. इसी तरह राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
Madhya Pradesh and Mizoram assembly elections to be held on 28th November. pic.twitter.com/nyAlPWoLc6
— ANI (@ANI) October 6, 2018
Rajasthan and Telangana assembly elections to be held on 7th December pic.twitter.com/fVUaeZxCVS
— ANI (@ANI) October 6, 2018
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही इन पांचों चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबल तैनात रहेंगे और यहां वोटिंग में नई मशीनों का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सभी राज्यों में मतदान वीवीपैट मशीनों से होगा.
Model of conduct to come into force in Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh and Mizoram with immediate effect: Chief Election Commissioner OP Rawat in Delhi pic.twitter.com/db5PLnNGb9
— ANI (@ANI) October 6, 2018
उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद पांचों चुनावी राज्यों में 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
Counting of votes to be done on 11 December for Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Mizoram, Rajasthan and Telangana state assembly elections. pic.twitter.com/j7NZgah45m
— ANI (@ANI) October 6, 2018
चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के अलावा कर्नाटक की 3 विधानसभा सीटों शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या में 3 नवंबर को उपचुनाव की भी घोषणा की. इन सीटों पर चुनकर आए उम्मीदवारों के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.
By-polls in Shimoga, Bellary and Mandya in Karnataka to be held on 3rd November: Chief Election Commissioner OP Rawat pic.twitter.com/DdEud6UXMK
— ANI (@ANI) October 6, 2018
पहले तय समय के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय में बदलाव होने पर रावत ने सफाई देते हुए कहा कि, ऐसा एक राज्य की वजह से करना पड़ा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.