नवंबर दिसंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. राजस्थान में स्थिति साफ हो चुकी है. राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें से 22 पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर लिया है और 78 पर आगे चल रही है. इससे साफ है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल के वाइस प्रेसिडेंट जयंत चौधरी ने जनादेश का स्वागत करते हुए कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर दिया है. जयंत चौधरी ने एक पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि- 'लोगों की इच्छा का पार्टी सम्मान करती है. पार्टी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने सभी विधायकों को कांग्रेस का समर्थन कर राज्य में स्थायी सरकार बनाने का निर्देश जारी किया है.'
National Vice President of the Rashtriya Lok Dal (RLD) Jayant Chaudhary issues a letter, states "Respecting the mandate of the people, party President Chaudhary Ajit Singh has directed the MLA of the party to help Congress form a stable govt." #RajasthanElections . pic.twitter.com/4fPDujT4Nc
— ANI (@ANI) December 11, 2018
राज्य में आरएलडी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
लेकिन खुद कांग्रेस पार्टी में बहुमत मिलने के साथ ही सिर फुटव्वल शुरु हो गया है. खबर है कि पार्टी के युवा चेहरे सचिन पायलट नाराज हैं. राज्य में सीएम पद के उम्मीदवार के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत का नाम सामने आने से पायलट ने ये नाराजगी जाहिर की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.