live
S M L

गुजरात चुनाव 2017ः पीएम ने गिनवाई कांग्रेसी नेताओं के 'गालियों' की लिस्ट

बनासकंठा और निकोल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेसी नेताओं ने उनका अपमान किया हो

Updated On: Dec 08, 2017 09:14 PM IST

FP Staff

0
गुजरात चुनाव 2017ः पीएम ने गिनवाई कांग्रेसी नेताओं के 'गालियों' की लिस्ट

मणिशंकर अय्यर द्वारा खुद को 'नीच' कहे जाने पर लगातार दूसरे दिन भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखा. बनासकंठा और निकोल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेसी नेताओं ने उनका अपमान किया हो.

पीएम मोदी ने इस तरह के अपमानों की लिस्ट गिनवाते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार मुझे 'नीच' नहीं कहा. सोनिया गांधी और उनके परिवार ने भी ऐसा कहा है. मैं 'नीच' क्यों हूं? क्योंकि मैं गरीबी में पैदा हुआ, क्योंकि मैं एक पिछड़ी जाति से हूं, क्योंकि मैं एक गुजराती हूं? क्या इसीलिए वे मुझसे नफरत करते हैं?

आनंद शर्मा ने क्या कहा- प्रधान मंत्री मोदी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. एक कांग्रेस नेता ने इस तरह के एक अप्रिय ट्वीट को रिट्वीट किया कि मैं बता भी नहीं सकता. दिग्विजय सिंह ने मेरे बारे में क्या कहा? जाहिर है, एक गुजराती, एक गरीब परिवार में पैदा हुए व्यक्ति ने उन्हें बहुत परेशान किया है.

मोदी ने आगे कहा कि दिविजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार राक्षस राज की तरह है और मोदी रावण है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी हिटलर, मुसोलिनी और गद्दाफी की सूची में हैं. कांग्रेस ने दिन और रात मुझे गाली दी. लेकिन मैं केवल चुप रहता हूं, क्योंकि मेरी प्राथमिकता काम करना है.

एक और कांग्रेस नेता ने मुझे बंदर कहा. जयराम रमेश ने मेरी तुलना भस्मासुर से की. बेनी प्रसाद वर्मा ने मुझे पागल कुत्ता तक कहा. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस पागल कुत्ते को जीतने नहीं देंगे. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं गंगू तेली हूं. क्या ये सार्वजनिक जीवन में की जाने वाली बातें हैं?

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के एक नेता इमरान मसूद ने मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी, उसको कांग्रेस ने फिर टिकट भी दिया. रेणुका चौधरी ने मुझे वायरस कहा और कहा कि मैंने नमोनिया लाया है.

अय्यर के बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही है. कांग्रेस ने हालांकि मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर रुख अपनाए हुए है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi