मणिशंकर अय्यर द्वारा खुद को 'नीच' कहे जाने पर लगातार दूसरे दिन भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखा. बनासकंठा और निकोल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेसी नेताओं ने उनका अपमान किया हो.
पीएम मोदी ने इस तरह के अपमानों की लिस्ट गिनवाते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार मुझे 'नीच' नहीं कहा. सोनिया गांधी और उनके परिवार ने भी ऐसा कहा है. मैं 'नीच' क्यों हूं? क्योंकि मैं गरीबी में पैदा हुआ, क्योंकि मैं एक पिछड़ी जाति से हूं, क्योंकि मैं एक गुजराती हूं? क्या इसीलिए वे मुझसे नफरत करते हैं?
They have not called me 'Neech' for the first time yesterday. Mrs. Sonia Gandhi and her family members have used it too. Why am I 'Neech' - because I was born poor, because I am of a lower caste, because I am a Gujarati? Is that why they hate me: PM Modi pic.twitter.com/GEplZf7WPO
— ANI (@ANI) December 8, 2017
आनंद शर्मा ने क्या कहा- प्रधान मंत्री मोदी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. एक कांग्रेस नेता ने इस तरह के एक अप्रिय ट्वीट को रिट्वीट किया कि मैं बता भी नहीं सकता. दिग्विजय सिंह ने मेरे बारे में क्या कहा? जाहिर है, एक गुजराती, एक गरीब परिवार में पैदा हुए व्यक्ति ने उन्हें बहुत परेशान किया है.
What did Anand Sharma say-PM Modi is mentally unstable.A Congress leader re-tweeted such an offensive Tweet about me that I cannot even say it. What did Digvijaya Singh Tweet about me? Evidently, one Gujarati, a person born into a poor family has troubled them a lot: PM Modi pic.twitter.com/1npa9OzV24
— ANI (@ANI) December 8, 2017
मोदी ने आगे कहा कि दिविजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार राक्षस राज की तरह है और मोदी रावण है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी हिटलर, मुसोलिनी और गद्दाफी की सूची में हैं. कांग्रेस ने दिन और रात मुझे गाली दी. लेकिन मैं केवल चुप रहता हूं, क्योंकि मेरी प्राथमिकता काम करना है.
Divijaya Singh said Modi Sarkar is like Rakshas Raaj and Modi is Ravana. Pramod Tiwari, who headed the Congress in UP, said Modi is in the list of Hitler, Mussolini& Gaddafi. Day and night the Congress has abused me. I keep quiet only because my priority is work: PM Modi #Gujarat pic.twitter.com/hASyBxqGX2
— ANI (@ANI) December 8, 2017
एक और कांग्रेस नेता ने मुझे बंदर कहा. जयराम रमेश ने मेरी तुलना भस्मासुर से की. बेनी प्रसाद वर्मा ने मुझे पागल कुत्ता तक कहा. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस पागल कुत्ते को जीतने नहीं देंगे. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं गंगू तेली हूं. क्या ये सार्वजनिक जीवन में की जाने वाली बातें हैं?
One more Congress leader called me a monkey. Jairam Ramesh compared me to Bhasmasur. Beni Prasad Verma called me a mad dog. He also said we won't let this mad dog win. Ghulam Nabi Azad said I am Gangu Teli. Are these the kind of things we should say in public life?: PM Modi
— ANI (@ANI) December 8, 2017
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के एक नेता इमरान मसूद ने मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी, उसको कांग्रेस ने फिर टिकट भी दिया. रेणुका चौधरी ने मुझे वायरस कहा और कहा कि मैंने नमोनिया लाया है.
Imran Masood, who they gave a ticket to, he said we will cut Modi into pieces.Renuka Chowdhury called me a virus. She said I bring Namonitis. I don't even want to get started on what Gujarat Congress leaders have been calling me: PM Modi #GujaratElection2017 pic.twitter.com/dLmJotnrbQ
— ANI (@ANI) December 8, 2017
अय्यर के बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही है. कांग्रेस ने हालांकि मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर रुख अपनाए हुए है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.