live
S M L

मेहसाणा ने बीजेपी को किया बेचैन, प्रधानमंत्री के गृहनगर में भी असंतोष

मेहसाणा नगर पालिका में बीजेपी के पार्षद फाल्गुन पटेल ने ये भी माना कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है क्योंकि पटेल समुदाय में नाराजगी है

Updated On: Dec 10, 2017 08:12 PM IST

Bhasha

0
मेहसाणा ने बीजेपी को किया बेचैन, प्रधानमंत्री के गृहनगर में भी असंतोष

गुजरात में ऐसा 22 सालों में नहीं हुआ कि बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव में ये कहता मिले कि मुकाबला टफ है. बीजेपी को जीतने में मुश्किलें आ सकती है. पर इस बार ऐसा हो रहा है.

अगर ऐसा कोई बीजेपी कार्यकर्ता आपका मिल जाए, वो भी प्रधानमंत्री के गृहनगर वडनगर में, तो ये राज्य के इस हिस्से में असंतोष का स्पष्ट संकेत है. पार्टी यहां लगातार पांचवीं बार सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी है.

बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता दीक्षित पटेल चिंतित हैं कि 2015 में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से नाराज पाटीदार समाज का गुस्सा चुनाव के दिन फूट सकता है. ये पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

बीजेपी खेमे में है तनाव का माहौल 

प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए ऐसा पूर्वाभास सिर्फ उनका ही नहीं है. मेहसाणा जिले में बीजेपी के खेमे में माहौल तनाव का है. इस जिले में सात विधानसभा सीटें आती हैं.

मेहसाणा और वडनगर दोनों मेहसाणा जिले में आते हैं, वडनगर जहां उंझा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, वहीं मेहसाणा शहर (प्रदेश निर्वाचन कार्यालय की सूची में मेहसाणा) एक अलग विधानसभा क्षेत्र है.

बीजेपी कार्यकर्ता इस बात को लेकर आशंकित हैं कि पाटीदारों की नाराजगी पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकती है.

वे याद करते हुए कहते हैं कि ये सबकुछ मेहसाणा में दो साल पहले शुरू हुआ. जो हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के आंदोलन का केंद्र था.

आरक्षण के लिए किए गए प्रदर्शन ने हिंसक मोड़ ले लिया, लोग मारे गए. पाटीदार नेताओं को जेल भेज दिया गया और सरकार ने समुदाय के लिए आरक्षण की उनकी मांग पर अपने कान बंद कर लिए.

बीजेपी जानती है पाटीदारों को खरीदा नहीं जा सकता 

उपर भले ही सब कुछ शांत लगे, अंदर ही अंदर आग अब भी सुलग रही है.

दीक्षित ने कहा, ‘एक व्यक्ति हार्दिक से ज्यादा, पाटीदार आंदोलन का मुद्दा है जो पटेलों को जोड़ रहा है, खासकर युवाओं को. गुजरात में पटेल बीजेपी का आधार हैं. पार्टी आज जो है वो हमनें बनाई है इसलिए ये स्वाभाविक है कि अगर वे हमारा पाला छोड़ते हैं तो इसका असर गहरा होगा.’

पाटीदारों के बाहुल्य वाले इस इलाके में बीजेपी के अधिकतर पदाधिकारी इसी समुदाय से आते हैं. फिर चाहे वो वडनगर में दीक्षित हों या अच्छी तरह से विकसित शहरी बसावट वाले मेहसाणा शहर में फाल्गुन पटेल, चिंता स्पष्ट है.

मेहसाणा नगर पालिका में बीजेपी के पार्षद फाल्गुन पटेल ने ये भी माना कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है क्योंकि पटेल समुदाय में नाराजगी है. उन्होंने समुदाय के बारे में कहा इसे ‘खरीदा नहीं जा सकता’.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi