बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इनके पाकिस्तान और देशविरोधी संगठनों से संबंध हैं.
अमित शाह ने गांधीनगर में कहा कि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में जातिवाद के बीज बोए हैं. कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष एक मंदिर से दूसरे मंदिर में चक्कर लगा रहे हैं. कांग्रेस ने देश के भीतर खाई पैदा की है.
Congress had laid the foundation of Gujarat election on casteism. The would-be President of Congress started hopping from temple to temple. Congress has been the creator of polarisation in India: Amit Shah in Gandhinagar #GujaratElection pic.twitter.com/bb6DWqwqxo
— ANI (@ANI) December 10, 2017
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता चरण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को गुजरात दंगों के जामा मस्जिद जाकर माफी मांगनी चाहिए. जबकि पूरा देश यह जानता है कि पीएम मोदी के खिलाफ यह बेबुनियाद आरोप कांग्रेस के समर्थन से चलने वाले एनजीओ ने लगाया था और पीएम मोदी पर लगाए गए ये आरोप झूठे साबित हुए. कांग्रेस ने 2002 से भी अधिक 2017 के चुनावों में ध्रुवीकरण की कोशिश की है.
Congress' Charan Singh said PM Modi must go inside Jama Masjid & apologise for 2002 riots. Entire nation knows the allegations leveled on Modi Ji by Congress backed NGO were all false and he is spotless. Yet for vote bank consolidation 2002 is being raised in 2017: Amit Shah pic.twitter.com/WX0wONgWZn
— ANI (@ANI) December 10, 2017
अमित शाह ने जिग्नेश मेवाणी पर निशाना साधा और कहा कि मेवाणी की पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से पैसे लेते हुए तस्वीरें वायरल हो चुकीं हैं. पीएफआई हमेशा देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जिसके एक देशविरोधी संगठन से संबंध हैं और कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के लिए ऐसे लोगों को सीट का ऑफर दे रही थी.
Jignesh Mewani's pictures of accepting money from PFI has gone viral. PFI has always indulged in anti-national activities. Rahul Gandhi meets such a person who has relations with an anti-national outfit & Congress gives up its seat for him for vote bank consolidation: Amit Shah pic.twitter.com/lopAY7QOj2
— ANI (@ANI) December 10, 2017
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेवाणी के पीएफआई के साथ संबंधों के बारे में पता था इसलिए उसने मेवाणी को सीधे कांग्रेस का टिकट न देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मेवाणी का समर्थन किया.
Congress knew of his relations with PFI otherwise they would have given him a Congress ticket. They knew of the relations so they made him contest as an independent candidate and supported him from outside: Amit Shah in Gandhinagar #GujaratElection pic.twitter.com/qJdMhJfXeL
— ANI (@ANI) December 10, 2017
अमित शाह ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तानी राजदूत के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और मणिशंकर अय्यर ने मुलाकात की. यह मुलाकात गुजरात चुनाव के ठीक पहले हुई और इसके बारे में विदेश मंत्रालय को सूचना भी नहीं दी गई. शाह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस तरह की मुलाकत का क्या संदेश है.
Pakistan's Envoy, Former PM Manmohan Singh and Former VP Hamid Ansari had a meeting with Mani Shankar Aiyar. Right before Gujarat election, without informing MEA conducting a meeting with Pak envoy... I don't know what message does it convey: Amit Shah in Gandhinagar pic.twitter.com/DemZFvE7KY
— ANI (@ANI) December 10, 2017
अमित शाह ने कहा कि सलमान निजामी ने कश्मीर की 'आजादी' का समर्थन किया था और उसी ने गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी और यह भी अब लीक हो चुका है कि वो ऐसा वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कर रहे थे. गुजरात के लोग यह जान चुके हैं कि कांग्रेस कितनी शातिर है.
Salman Nizami who has vowed for Kashmir's 'freedom', is being launched for campaigning in Gujarat and this is being leaked for the consolidation of vote bank. People of Gujarat can see through the cunning ways of Congress: Amit Shah in Gandhinagar, Gujarat pic.twitter.com/jVtwt8hYsz
— ANI (@ANI) December 10, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.