live
S M L

विधानसभा चुनाव 2017: एक्जिट पोल से पहले प्री-पोल सर्वे में बीजेपी फायदे में

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

Updated On: Mar 09, 2017 03:13 PM IST

FP Politics

0
विधानसभा चुनाव 2017: एक्जिट पोल से पहले प्री-पोल सर्वे में बीजेपी फायदे में

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे. लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने से पहले विश्लेषक अनुमानों के गणित बिठाने में लगे हैं. फ़र्स्टपोस्ट ने भी कुछ अहम प्री-पोल सर्वे पर नजर डाली और उन्हें मिलाकर चुनावी नतीजों को भांपने की कोशिश की है. हम जिस प्री-पोल डाटा पर बात कर रहे हैं, वह चुवा शुरू होने से पहले यानी जनवरी 2017 से पहले का है.

चुनाव से पहले दो बड़े ऑपिनियन पोल एक्सिस माई इंडिया और सीएसडीएस द्वारा किए गए थे. फिर इनके आधार पर न्यूज18 ने पोल ऑफ पोल्स किया था. इनमें तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब का आकलन था.

उत्तर प्रदेश

एक्सिस माई इंडिया के ओपिनियन पोल में सपा-कांग्रेस गठबंधन को 173 सीटों का अनुमान था, जबकि सीएसडीएस ने 192 सीटें दी थीं. न्यूज18 के पोल ऑफ पोल्स में गठबंधन को 181 सीटों का अनुमान लगाया गया था.

बीएसपी को सीएसडीएस से 81 सीटें मिल रही थीं लेकिन एक्सिस माई इंडिया ने केवल 41 सीटों का अनुमान रखा था. पोल ऑफ पोल्स में 57 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

बीजेपी को एक्सिस माई इंडिया ने 185 सीट दी थी लेकिन सीएसडीएस पोल में केवल 123 मिलती दिख रही थीं. न्यूज18 ने बीजेपी को 160 सीट तक रखा था.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक्सिस माई पोल ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी. इसके अनुसार बीजेपी 42 और कांग्रेस 25 सीटें जीतती दिख रही है. सीएसडीएस पोल में बीजेपी को 36 और कांग्रेस को 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. न्यूज18 के पोल ऑफ पोल्स में आंकड़ें क्रमश: 40 और 26 के थे.

पंजाब

दोनों पोल कांग्रेस की अच्छी स्थिति दिखा रहे थे. एक्सिस माई इंडिया ने उसे 62 जबकि सीएसडीएस ने 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. एक्सिस माई इंडिया पोल में आम आदमी पार्टी को 42 जबकि सीएसडीएस पोल में 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल की हालत पतली दिखाई गई थी. एक्सिस माई इंडिया पोल में गठबंधन को 13 जबकि सीएसडीएस पोल में 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.

पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 58 सीटों के साथ बहुमत के करीब आंका गया था. वहीं 37 सीटों के साथ आप मुख्य विपक्षी के रूप में अकाली-बीजेपी (21) से आगे दिख रही थी.

अन्य सर्वेक्षणों की राय

उत्तर प्रदेश 

अन्य चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 180-191 सीटों की भविष्यवाणी की थी. वहीं सपा-कांग्रेस को 166 से 178 सीटों पर जीतते दिखाया गया था. जबकि बीएसपी मात्र 39 से 43 सीटें पर सिमट रही थी.

टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने बीजेपी के पक्ष में 202 सीटें आने की बात कही थी और समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन को 147 और बीएसपी को सिर्फ 47 सीटें मिलने की संभावना जताई थी.

एबीपी न्यूज-लोकनीति ने 118-197 सीटें बीजेपी को दी और सपा-कांग्रेस गठबंधन को 187-197 सीटें मिलने की भविष्यवाणी कर डाली. बीएसपी को उसने मात्र 76-86 मिलने की संभावना जताई थी.

गोवा

इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के अनुसार बीजेपी को 25 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 13 जबकि आप को 2 सीटें ही मिलने का अनुमान लगाया गया है. हफपोस्ट-सीवोटर पोल गोवा में कांग्रेस के लिए 16 और बीजेपी के लिए 15 सीटों की भविष्यवाणी कर रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi