असम में हुए पंचायत चुनाव की आज यानी बुधवार को मतगणना हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. सुचारू और निष्पक्ष मतगणना के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
Assam: Counting of Panchayat votes to be held today pic.twitter.com/I4IHpPUHna
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 11, 2018
सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर तक शुरुआती रुझानों के आने की संभावना है. चुनाव चूंकि बैलेट पत्र के माध्यम से कराए गए थे इसलिए समझा जा रहा है कि राज्य भर के नतीजे गुरुवार को ही आ सकेंगे.
मंगलवार को दूसरे चरण में 53 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान कराया गया था. इसके बाद ही बुधवार सुबह काउंटिंग शुरू हुई
नतीजों में लगभग 78 हजार 571 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
असम में दो चरणों में पंचायत चुनाव के मतदान कराए गए थे. दोनों चरणों को मिलाकर कुल 82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पंचायत चुनाव का पहला चरण 16 जिलों में 5 दिसंबर को हुआ था. जबकि दूसरे चरण का मतदान रविवार को हुआ था.
राज्य में बीजेपी, कांग्रेस, असम गण परिषद, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, लेफ्ट पार्टी और एआईयूडीएफ मुख्य रूप से पंचायत चुनाव लड़ रहे थे.
बता दें कि असम पंचायत चुनाव में इस बार एनआरसी का मुद्दा सबसे ज्यादा हावी रहा. इस चुनाव को बीजेपी सरकार के लिए लिटमेस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.