live
S M L

कांग्रेस ने असम के CM सोनोवाल को BJP छोड़कर आने पर दिया यह ऑफर?

असम विधानसभा में नेता विपक्ष देबब्रत सैकिया ने एक स्थानीय टीवी चैनल ने कहा, 'एनआरसी विधेयक के चलते राज्य में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी छोड़ देनी चाहिए और कम से कम अपने 40 विधायकों के साथ बाहर आ जाना चाहिए'

Updated On: Jan 13, 2019 09:43 AM IST

Bhasha

0
कांग्रेस ने असम के CM सोनोवाल को BJP छोड़कर आने पर दिया यह ऑफर?

असम कांग्रेस के नेता देबब्रत सैकिया ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी छोड़ने और उनकी पार्टी के समर्थन से राज्य में नई सरकार बनाने की पेशकश की है.

असम विधानसभा में नेता विपक्ष देबब्रत सैकिया ने शनिवार को एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, 'विरोध-प्रदर्शनों को बढ़ावा दे रहे नागरिकता संधोधन विधेयक के चलते राज्य में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी छोड़ देनी चाहिए और कम से कम अपने 40 विधायकों के साथ बाहर आ जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, ‘हम सोनोवाल को ही फिर से असम का मुख्यमंत्री बनवा देंगे. 126 सदस्यों वाले विधानसभा में हमारे पास 25 विधायक हैं. हम नई सरकार बनाने के लिए एजीपी और अन्य दलों का समर्थन ले सकते हैं.’

इस बीच, हाल ही में बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने वाले असम गण परिषद (एजीपी) ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक (एनआरसी बिल) रद्द किए जाने पर वो बीजेपी के साथ गठबंधन बहाल कर सकती है.

बता दें कि असम विधानसभा में बीजेपी के 61, कांग्रेस के 25, एजीपी के 14, एआईयूडीएफ के 13, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 12 विधायक हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi