असम के सर्बानंद सोनोवाल सरकार में मंत्री अतुल बोरा ने समर्थन वापसी की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि असम गण परिषद (एजीपी) बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में सहयोगी है. यदि केंद्र ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 (सिटिजन अमेंडमेंट बिल 2016) पास किया तो हम सरकार से अपना समर्थन ले लेंगे.
उन्होंने कहा, 'वर्तमान में हम (एजीपी) बीजेपी के नेतृत्व वाली असम सरकार का हिस्सा हैं. अगर केंद्र सरकार ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल 2016 को पारित किया तो हम राज्य सरकार के साथ जारी अपना गठबंधन तोड़ लेंगे.'
Currently, we (Asom Gana Parishad) are a part of the BJP led Assam govt. If Centre passes the Citizen Amendment Bill 2016 in the Parliament then we will break our alliance with the state govt: Atul Bora, Assam Minister pic.twitter.com/pcWlxyppVj
— ANI (@ANI) September 29, 2018
नागरिकता हासिल करने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन करने की नरेंद्र मोदी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अपने सहयोगियों के विरोध की वजह से ही विवादों में फंस गई है.
दरअसल, प्रस्तावित कानून को लेकर कई राज्यों में सियासी घमासान मचा हुआ है. नागरिकता कानून में संशोधन बिल के अनुसार, बांग्लादेश, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक नागरिकों को भी आसानी से नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है. पूर्वोत्तर के राज्यों में इस बिल के विरोध में आंदोलन कर रही पार्टियों का कहना हैं कि इससे एक गलत परंपरा शुरू होगी.
बता दें असम में बीजेपी और असम गण परिषद की गठबंधन वाली सरकार है. यहां 2016 में हुए चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 126 सीटों में से 60 पर जीत हासिल की थी. लेकिन सरकार बनाने के लिए जरूरी 64 सीटों के लिए बीजेपी को असम गण परिषद से समर्थन लेना पड़ा था.
पूर्व में भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो चुका है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.