live
S M L

बीजेपी वो कैंसर, जिसे चुनावों में नष्ट करने की जरूरत है: अशोक चव्हान

नांदेड़ से सांसद चव्हान का कहना है कि बीजेपी-शिवसेना की खराब नीतियों के कारण ही महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति इतनी खराब हुई है

Updated On: Dec 06, 2018 10:49 AM IST

FP Staff

0
बीजेपी वो कैंसर, जिसे चुनावों में नष्ट करने की जरूरत है: अशोक चव्हान

'बीजेपी वो कैंसर है जिसे भारत ने विकसित किया है. अगर 2019 लोकसभा चुनाव में इसे नहीं हटाया गया तो यह देश को बर्बाद कर देगा.' ऐसा कहना है महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हान का. नांदेड़ से सांसद चव्हान का कहना है कि बीजेपी-शिवसेना की खराब नीतियों के कारण ही महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति इतनी खराब हुई है. शिवसेना हमेशा से सत्ता के लिए असहाय रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर अनुसार चव्हान ने हाल ही उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को पब्लिक स्टंट करार देते हुए कहा, 'उनके पास दिखाने को कोई काम नहीं है इसलिए अब राम मंदिर के मुद्दे को राजनीतिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बीजेपी वो कैंसर है जिसे देश ने अनुबंध किया है.'

कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में चलाई जा रही जन संघर्ष यात्रा के दौरान चव्हान ने देवेंद्र फडण्वीस पर निशाना साधते हुए कहा कि करीब एक साल पहले मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था, लेकिन अब तक ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया. राज्य में सूखे जैसी गंभीर स्थिति हो गई है, लेकिन सरकार सोई है.

महाराष्ट्र में रोजाना आत्महत्या करने वाले किसानों का दावा करते हुए अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया कि बीजेपी के मुख्यमंत्री राज्य पर शासन करने में असफल रहे हैं. वो पैसे से चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन लोग जल्द ही बीजेपी को अपनी जगह बता देंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi